{“_id”:”678948dfb53162be60072172″,”slug”:”while-trying-to-save-a-helpless-animal-on-rania-bypass-a-trolley-overturned-an-electric-pole-broke-the-driver-and-conductor-survived-sirsa-news-c-128-1-svns1027-131646-2025-01-16″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sirsa News: रानियां बाईपास पर बेसहारा पशु को बचाने के चक्कर में पलटा ट्राला, बिजली का खंभा टूटा, चालक व परिचालक बचा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
शहर के रानिया बाईपास पर पलटा हुआ ट्रक व पलटा कंटेनर। संवाद
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
सिरसा। धुंध के चले सुबह पांच बजे बेसहारा पशुओं के कारण रानियां रोड पर ट्रक पलट गया। ट्रक पलटने के कारण चालक और परिचालक बाल बाल बच गए। वहीं, ट्रक पेड़ से टकराकर पलट गया और बिजली का खंभा टूट गया। इस कारण कई घंटे तक बिजली सप्लाई बाधित रही। वहीं, रानियां रोड भी पांच घंटे तक जाम रहा। गनीमत रही कि चालक और परिचालक को चोट नहीं आई। वहीं पलटने के कारण ट्रक को बड़े स्तर पर नुकसान पहुंचा।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धुंध के कारण दृश्यता तीन से चार मीटर के आस पास थी। गोशाला के बाहर चारे की टाल है। टाल से लोग चारा लेकर गोदामों की दीवार के साथ-साथ साफ जगह पर डाल देते हैं। इस कारण बेसहारा और पशुपालकों की ओर से छोड़े गए पशु यहां पर आकर चारा खाते हैं। फिर सड़क पर जमा हो जाते हैं। धुंध के समय सुबह और रात में यह हादसों का कारण बनते हैं।
माल लोड करने के लिए आया था ट्रक चालकट्रक चालक अनिल कुमार ने बताया कि वह टोहाना से खाली ट्रक लेकर रानियां रोड पर माल लोड करने के लिए आए थे। सुबह पांच बजे ट्रक लेकर जैसे ही डबवाली रोड से रानियां रोड पर चढ़े तो धुंध बहुत ज्यादा थी। कुछ ही मीटर चले थे कि अचानक सामने एक गाय आ गई। गाय को बचाने के चक्कर में ट्रक को घुमाया तो ट्रक पेड़ से जा टकराया और पलट गया। ट्रक की टक्कर लगने से बिजली का खंभा भी टूट गया। ट्रक को काफी नुकसान हुआ है। गाय की जान बच गई। उसने बताया कि सुबह के समय सैर करने वाले लोगों ने उसे और परिचालक दोनों को ट्रक के केबिन से बाहर निकाला। गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई।
धूप निकलने से लोगों को मिली राहत
मौसम में वीरवार को अलसुबह धुंध के कारण दृश्यता चार मीटर तक बनी रही है। इससे वाहन चालकों सहित रेल यातायात भी प्रभावित रहा। करीब 10 बजने तक सर्द हवाएं चलने के कारण ठंडक बनी रही। दिन भर बादल छाए रहे। करीब 12 बजे के बाद हल्की धूप निकली। धुंध के कारण रेल गोरखधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से करीब एक घंटा तक लेट रही। इसके कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है। जिले में वीरवार को अधिकतम तापमान 20 डिग्री रहा तो न्यूनतम तापमान 12.8 डिग्री दर्ज किया गया है।
वर्जन :
सभी टाल संचालकों को नोटिस जारी किया जाएगा कि वह हरा चारा किसी को सड़क पर पशुओं को डालने के लिए नहीं देंगे। यदि ऐसा देखने को मिलता है तो सभी को बंद करवाया जाएगा।
– जयवीर सिंह, सीएसआई, नगर परिषद
[ad_2]
Sirsa News: रानियां बाईपास पर बेसहारा पशु को बचाने के चक्कर में पलटा ट्राला, बिजली का खंभा टूटा, चालक व परिचालक बचा