[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, सिरसा
Updated Mon, 19 Aug 2024 01:04 AM IST
मैराथन के विजेता प्रतिभागी को साइकिल भेंट करते हुए मुख्यातिथि विशाल वर्मा। संवाद।
संवाद न्यूज एजेंसी
रानियां। नशे के खिलाफ मुहिम के तहत रविवार को रन फॉर रानियां मैराथन का आयोजन किया गया। पांच किलोमीटर की मैराथन में 250 से ज्यादा युवाओं ने भाग लिया। गांव अभोली से मैराथन को कांग्रेस नेता विशाल वर्मा ने झंडी देकर रवाना किया।
विशाल वर्मा ने कहा कि कांग्रेस की ओर से नशे के खिलाफ छेड़ी गई मुहिम के तहत रन फाॅर रानियां का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि आज रानियां हलका नशे की चपेट में है। युवा नशे की दलदल में फंसकर अपनी जवानी बर्बाद कर रहे हैं। शासन व सरकार की उपेक्षा की वजह से इस हलके में नशा निरंतर बढ़ रहा है। नशे की रोकथाम के लिए जो प्रयास सरकार को करने चाहिए थे, वह नहीं किए गए। कांग्रेस ने इस हलके को नशामुक्त करने के लिए बीड़ा उठाया है। इस मैराथन का उद्देश्य नशे के खिलाफ जागरूकता का संदेश देना है। युवा नशे से दूर होकर खेलों की तरफ अपना ध्यान लगाएं। मैराथन में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। लड़कों में प्रथम स्थान हासिल करने पर दारा सिंह को मोबाइल फोन, द्वितीय स्थान पर आए दीपक को साइकिल व तृतीय स्थान पर रहे सनी को स्मार्ट वाच दी गई। लड़कियों में प्रथम स्थान हासिल करने वाली मुक्ता को साइकिल व द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही खुशी व स्नेहा को स्मार्ट वाच दी। प्रतिभागियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। आयोजन में गांव बाहिया से कोच पिंटू, संदीप वर्मा ने अपना उल्लेखनीय योगदान दिया। इस मौके पर सलवंत सिंह, भुवनेश मेहता, सुशील गर्ग, मुकेश मेहता, रघुबीर गोबिंदपुरा, राजेश वर्मा, बलदेव जोसन, दारा सिंह जज, बलविंद्र खिंडा, देंवेद्र चंदी सहित अन्य उपस्थित रहे।
[ad_2]
Sirsa News: रन फॉर रानियां मैराथन में दौड़ 250 युवा, नशे के खिलाफ दिया जागरूकता का संदेश


