{“_id”:”680126222558261b690a230a”,”slug”:”nishu-kumari-won-gold-at-the-district-level-in-yoga-olympiad-by-defeating-28-yoga-participants-sirsa-news-c-128-1-svns1027-136490-2025-04-17″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sirsa News: योग ओलंपियाड में नीशू कुमारी ने 28 योग प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए जीता जिला स्तर पर गोल्ड”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, सिरसा
Updated Thu, 17 Apr 2025 09:32 PM IST
जिलास्तर पर योग ओलंपियाड में प्रथम स्थान हासिल करने पर नीशू कुमारी को सम्मानित करते हुए। संवाद
Trending Videos
#
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
चोपटा। सिरसा के भगत सिंह स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय योगा ओलंपियाड में आरोही मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल नाथूसरी कलां की दसवीं कक्षा की छात्रा नीशू कुमारी ने प्रतियोगिता में जिला में प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के प्राचार्य कमल कुमार ने बताया कि कक्षा छठीं से दसवीं तक के वर्ग में योग ओलंपियाड में नीशू कुमारी ने पहले नाथूसरी चोपटा ब्लॉक में प्रथम स्थान हासिल किया था। अब शहीद भगत सिंह स्टेडियम सिरसा में आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में 28 प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए प्रथम स्थान हासिल किया।
उन्होंने बताया कि अब यह विजेता विद्यार्थी राज्य स्तरीय योगा ओलंपियाड में अपना प्रदर्शन दिखाएंगी। विद्यालय की छात्रा की योगा ओलंपियाड में विशेष उपलब्धि हासिल करने पर खंड शिक्षा अधिकारी सतवीर ढिढारिया, विद्यालय के प्राचार्य कमल कुमार सहित सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे। इस दौरान नीशू कुमारी व विद्यालय की डीपीई वीना रानी को बधाई देते हुए कहां की योग हम सभी को जीवन में अपनाना चाहिए । प्रतिदिन योग करना चाहिए ताकि हम बीमारियों से निजात पा सके।
[ad_2]
Sirsa News: योग ओलंपियाड में नीशू कुमारी ने 28 योग प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए जीता जिला स्तर पर गोल्ड