in

Sirsa News: यूजर्स को मिलेगी हाई क्वालिटी वाले लाइव टीवी चैनल की सुविधा, बीएसएनएल ने शुरू की आईपीटीवी सर्विस Latest Haryana News

Sirsa News: यूजर्स को मिलेगी हाई क्वालिटी वाले लाइव टीवी चैनल की सुविधा, बीएसएनएल ने शुरू की आईपीटीवी सर्विस Latest Haryana News

[ad_1]


बीएसएनएल कार्यालय में बैठक करते हुए अ​धिकारी व अन्य।  स्रोत : प्रवक्ता 

संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos

सिरसा। भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर हैै। अब बीएसएनएल की ओर से जिले में इंटरनेट फाइबर आधारित लाइव टीवी यानि आईपीटीवी सर्विस की शुरुआत कर दी है, जिससे यूजर्स हाई क्वालिटी वाले लाइव टीवी चैनल की सुविधा ले पाएंगे।

खास बात यह है कि इन सुविधाओं के लिए उपभोक्ता को अलग से कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा और न ही अलग से उन्हें कोई सेटअप बॉक्स लगाने की आवश्यकता होगी। जिले में सिरसा, डबवाली, कालांवाली व ऐलनाबाद में 22 दिसंबर 2024 से आईपीटीवी की सेवाएं शुरू हो गई हैं। सिरसा जिले में करीब 10,200 बीएसएनएल के फाइबर उपभोक्ता है, जिनमें से अब तक करीब 1,000 से अधिक उपभोक्ताओं ने आईपीटीवी की सुविधा लेना शुरू कर दी है।

इस संबंध में बुधवार को भारत संचार निगम लिमिटेड के कार्यालय में एजीएम पवन चावला की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। इसमें निगम के एसडीओ सहित अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया। बैठक में उन्हें आईपीटीवी सर्विस के विस्तार के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई और यूजर्स को उनकी नई शुरू की गई सर्विस के संबंध में जागरूक करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान एसडीओ कुलदीप बिश्नोई, जेटीओ संदीप कुमार के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

स्काइप प्रो आईपीटीवी एप करना होगा इंस्टॉल

एजीएम पवन चावला ने बताया कि भारत संचार निगम लिमिटेड के उपभोक्ता अब 500 से अधिक लाइव चैनल का आनंद हाई डेफिनेशन एचडी के साथ बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के ले सकते हैं। उपभोक्ता को अपनी स्मार्ट एलईडी व एंड्रॉयड एलईडी में स्काइप प्रो आईपीटीवी एप को इंस्टॉल करना होगा। इसके बाद किसी भी डीटीएच कनेक्शन की आवश्यकता नहीं होगी। चावला ने अन्य कंपनियों से बीएसएनएल आईपीटीवी को बेहतर बताते हुए कहा कि लाइव टीवी सेवाओं में स्ट्रीमिंग डेटा मासिक डेटा कोटा से काटा जाता है, जबकि बीएसएनएल की आईपीटीवी में ऐसा नहीं होगा।

[ad_2]
Sirsa News: यूजर्स को मिलेगी हाई क्वालिटी वाले लाइव टीवी चैनल की सुविधा, बीएसएनएल ने शुरू की आईपीटीवी सर्विस

पद्मश्री अवॉर्ड के लिए हाई कोर्ट पहुंची एक ही नाम के 2 दावेदारों की लड़ाई  – India TV Hindi Politics & News

पद्मश्री अवॉर्ड के लिए हाई कोर्ट पहुंची एक ही नाम के 2 दावेदारों की लड़ाई – India TV Hindi Politics & News

Jind News: 75 करोड़ से सीवरेज की 27 किमी. लंबी पाइप लाइन बिछाने का कार्य होगा जल्द शुरू  haryanacircle.com

Jind News: 75 करोड़ से सीवरेज की 27 किमी. लंबी पाइप लाइन बिछाने का कार्य होगा जल्द शुरू haryanacircle.com