[ad_1]
नागरिक अस्पताल में आत्महत्या के मामले में जानकारी लेते पुलिस कर्मी। संवाद
संवाद न्यूज एजेंसी
सिरसा। पड़ोसियों की मारपीट व पुलिस के कार्रवाई न करने से आहत एक युवक ने घर पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान सब्जी मंडी क्षेत्र निवासी 32 वर्षीय विकेस सोनी के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया।
मृतक के परिजनों ने कार्रवाई की मांग के लिए अस्पताल में हंगामा कर शव का पोस्टमार्टम करवाने से इन्कार कर दिया। सूचना पाकर डीएसपी सिटी सुभाष चंद्र नागरिक अस्पताल में पहुंचे। उन्होंने परिजनों को आश्वस्त किया कि मामले की जांच की जा रही है। जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। डीएसपी के समझाने पर देर शाम को परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम करवाया।
ललित सोनी ने बताया कि उसके भांजे विकेस सोनी की 29 नवंबर को पड़ोसियों के साथ स्पीकर बजाने पर लड़ाई हो गई थी। पड़ोसियों ने विकेस पर तेजधार हथियार से हमला कर पिटाई की थी। हमले में विकेस के सिर पर टांके आए थे। इस मामले में विकेस ने सब्जी मंडी चौकी पुलिस को शिकायत दी थी। पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं होने से वह परेशान रहने लगा। ललित ने आरोप लगाया कि पुलिस की उदासीनता तथा पड़ाेसियों द्वारा तंग करने पर भांजे विकेस सोनी ने आहत होकर मंगलवार शाम को घर के कमरे में पंखे पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इस दौरान घर में कोई नहीं था।
उसकी मां किसी काम से घर से बाहर गई हुई थी। जब वह शाम करीब सात बजे घर आई तो उसने कमरे में विकेस को फंदे से लटका हुआ पाया। इसके बाद उसके शोर मचाने पर आस पड़ोस के लोग भागकर आए।
:::::::::::::::::::::::
कोट्स
झगड़े के मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों केे लोगों को दो दिन पहले चौकी में बुलाया था। लेकिन एक पक्ष नहीं पहुंचा। इस मामले में पुलिस कोई कार्रवाई करती, उससे पहले ही युवक ने आत्महत्या कर ली। शव को कब्जे में लेकर बुधवार को पोस्टमार्टम करवाया गया है। मामले में निष्पक्ष जांच की जा रही है। – सुभाष चंद्र, डीएसपी शहर सिरसा।
[ad_2]
Sirsa News: युवक ने फंदा लगाकर दी जान, परिजनों बोले-पड़ोसियों ने की थी मारपीट, पुलिस ने भी नहीं कार्रवाई