{“_id”:”677c1b4ff5d632fb3e07e671″,”slug”:”40-drivers-were-fined-for-violating-traffic-rules-sirsa-news-c-128-1-sir1002-131116-2025-01-06″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sirsa News: यातायात नियमों की अवहेलना करने पर 40 वाहन चालकों के काटे चालान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
डबवाली में अभियान के दौरान नो-पार्किंग में खडे़ वाहन को उठवाते पुलिस कर्मी। पुलिस
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
सिरसा। डबवाली शहर के लोगों की ओर से यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने को लेकर निरंतर मांग की जा रही थी, लेकिन वे खुद नियमों को पालन करने के प्रति गंभीर नही है। सोमवार को यातायात पुलिस ने नो पार्किंग सहित नियमों की अवहेलना करने वाले 40 वाहन चालकों के चालान काटे।
यातायात प्रबंधक निरीक्षक प्रताप सिंह ने बताया कि यातायात व्यवस्था के लिए आमजन की ओर से निरंतर शिकायत दी जा रही थी। लोग सड़कों पर गलत तरीके से वाहनों को खड़ा करते हैं। बस स्टैंड, बाजार व अन्य मुख्य सड़कों पर लोग गलत तरीके से वाहन लगाते हैं।
इस कारण जाम की स्थिति बनी रहती है। सोमवार को ट्रैफिक पुलिस ने विशेष अभियान चलाया। इस दौरान सड़कों पर गलत तरीके से खड़े वाहनों को जब्त किया गया। क्रेन के माध्यम से वाहनों को उठाकर थाने ले जाया गया और चालकों पर जुर्माना लगाया।
[ad_2]
Sirsa News: यातायात नियमों की अवहेलना करने पर 40 वाहन चालकों के काटे चालान