[ad_1]
सिरसा। जिले के मौसम में अलसुबह धुंध के चलते कुछ ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही है। जिससे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। समय पर अपने गंतव्य तक पहुंचने में उन्हें देरी हो रही हैं।
वहीं, रेलवे विभाग की ओर से मौसम में बदलाव के चलते कई दिन पहले ही ट्रेनों के समय में बदलाव कर दिया गया था। लेकिन लंबे रूटों पर चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेनें ही अभी तक देरी से पहुंच रही हैं। हालांकि ट्रेनों के देरी होने का समय ज्यादा नहीं बल्कि 10 से 20 मिनट का अंतर आ रहा है। ऐसे में आने वाले दिनों में धुंध के चलते ओर भी देरी होने से यात्रियों को परेशान होना पड़ सकता है।
बता दें कि गोरखधाम एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से करीब 10 से 15 मिनट की देरी से चल रही है। रेवाड़ी फाजिल्का अपने निर्धारित समय से 10 मिनट की देरी से सिरसा पहुंची है। इसके सिरसा पहुंचने का समय सुबह 9:45 का है तो यह ट्रेन सुबह 9:53 बजे पर पहुंची है। रेवाड़ी-बठिंडा पैसेंजर दोपहर 2:20 बजे पर पहुंचने का समय है जो मंगलवार को 2:52 बजे पर पहुंची है और 3 बजकर चार मिनट पर सिरसा स्टेशन से चली है।
[ad_2]
Sirsa News: मौसम के चलते पैसेंजर- एक्सप्रेस ट्रेनें देरी से चल रहीं


