[ad_1]
मोबाइल मेडिकल यूनिट को हरी झंडी दिखाते सिविल सर्जन डाॅ. महेंद्र सिंह भादू व अन्य। संवाद

संवाद न्यूज एजेंसी
सिरसा। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले में अगले 100 दिन के टीबी उन्मूलन के लिए अभियान का शुभारंभ किया गया। शनिवार को स्थानीय सिविल अस्पताल से सिविल सर्जन डाॅ. महेंद्र सिंह भादू ने मोबाइल मेडिकल यूनिट को हरी झंडी दिखाई।
सिविल सर्जन डाॅ. महेंद्र सिंह भादू ने बताया कि कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में अगले 100 दिनों तक मोबाइल मेडिकल टीमों द्वारा टीबी के हॉट स्पॉट क्षेत्र में व गांव-गांव जाकर आशंकित मरीजों की जांच की जाएगी। टीमों द्वारा मौके पर ही खून व बलगम जांच के सैंपल लेकर टीबी मरीजों की पहचान की जाएगी। यदि किसी व्यक्ति में टीबी के लक्षण पाए जाते हैं तो उन्हें मुफ्त दवाइयां दी जाएंगी।
साथ ही उन्हें निक्षय पोषण योजना के तहत एक हजार रुपये प्रतिमाह पौष्टिक आहार के लिए प्रदान किए जाएंगे, ताकि 2025 तक टीबी उन्मूलन का लक्ष्य प्राप्त किया जा सके। इस अवसर पर पूर्व महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाएं हरियाणा डॉ. सूरजभान कंबोज व उप सिविल सर्जन (टीबी) डाॅ. प्रतीक भी मौजूद रहे।
[ad_2]
Sirsa News: मोबाइल मेडिकल टीम गांव-गांव जाकर करेगी टीबी मरीजों की पहचान