{“_id”:”67a3a652b5bca34527002c10″,”slug”:”1630-banned-pills-recovered-from-medical-store-sealed-sirsa-news-c-128-1-slko1008-132693-2025-02-05″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sirsa News: मेडिकल स्टोर से प्रतिबंधित 1630 गोलियां बरामद, किया सील”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मेडिकल को सील करते हुए औषधी अधिकारी। पुलिस
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
कालांवाली। डबवाली सीआईए ने ड्रग इंस्पेक्टर के साथ शहर के कृष्णा मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। इस दौरान मेडिकल स्टोर से प्रतिबंधित 1630 गोलियां व कैप्सूल बरामद हुए। इस पर कार्रवाई करते हुए औषधि अधिकारी ने मौके पर ही मेडिकल स्टोर को सील कर दिया है।
कालांवाली सीआईए प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह ने बताया कि नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनकी टीम ने औषधि अधिकारी केशव वशिष्ठ के साथ मिलकर कृष्णा मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। इस दौरान मेडिकल स्टोर पर 590 टेपेंटाडोल, 590 सिग्मा कैप्सूल, 450 अडोल परेक्स गोलियां बरामद हुई। इस संबंध में संचालक कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सका। इसके बाद कार्रवाई करते हुए मेडिकल स्टोर सील कर दिया गया।
#
[ad_2]
Sirsa News: मेडिकल स्टोर से प्रतिबंधित 1630 गोलियां बरामद, किया सील