{“_id”:”67a79baed5aefae0660d0f33″,”slug”:”if-i-had-not-had-your-support-i-would-not-have-been-able-to-survive-in-this-worldbut-shyam-devotees-danced-vigorously-sirsa-news-c-128-1-sir1002-132870-2025-02-08″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sirsa News: मुझे तेरा सहारा न होता, तो दुनिया में गुजारा न होता…पर जमकर झूमे श्याम श्रद्धालु”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
रानियां रोड स्थित श्री खाटू श्याम धाम में आयोजित श्याम महोत्सव में सजाया गया मंदिर।
सिरसा। रानियां रोड स्थित श्री खाटू श्याम धाम में श्री श्याम परिवार ट्रस्ट द्वारा मनाए जा रहे 17वें स्थापना महोत्सव के तीसरे दिन शुक्रवार शाम को श्री श्याम मंडपम में श्री श्याम भजन गंगा आयोजित की गई। इसमें भजन मुझे तेरा सहारा न होता, तो दुनिया में गुजारा न होता…पर श्याम श्रद्धालु जमकर झूमे। बाबा के दरबार को सुंदर तरीके से विद्युत लड़ियों व फूलों से सजाया गया।
Trending Videos
इस मौके पर कोलकाता से लाए गए फूलों व ड्राईफ्रूट से बाबा का अलौकिक दरबार सजाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मंदिर के पुजारी रामशरण गौतम, उमेश गर्ग व विजेंद्र ने अखंड ज्योत से ट्रस्ट पदाधिकारी संजीव कुमार इटावा वाले सपरिवार से करवाया। इस मौके पर समाजसेवी गोबिंद कांडा ने भी कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज करवाई। शहनाई वादन से सभी भक्तों का स्वागत किया गया। भक्तों पर इत्र की वर्षा की गई। श्री श्याम भजन गंगा का आगाज श्याम सुंदर गुप्ता, राकेश वत्स व मनदीप व अन्य सदस्यों द्वारा अपने मुखारबिंद से गणेश वंदना से किया गया।
भजनों पर झूमे श्रद्धालु
कार्यक्रम में कोलकाता से पधारी संजू शर्मा ने अपनी मधुर वाणी से तुम्हारी शरण मिल गई सांवरे, मुझे तेरा सहारा ना होता, तो दुनिया में मेरा गुजारा ना होता, कीर्तन की है रात, बाबा आज थाने आनौ है, हल्वा थे बोलो, सांवरियो सुत्यो काची नींद में, म्हारो श्याम रंगीला पलकां उघाड़े फागण आ गयो, श्याम बाबा को सिंगार मनै भावे… आदि भजनों का गुणगान किया, जिसपर भक्तजन रातभर झूमते रहे। वहीं जयपुर से चंग धमाल पार्टी के साथ पधारे चेतन्य दाधीच ने एक गिरधारी, कृष्ण मुरारी, नैया कर दो पार, जयकारा-जयकारा श्याम धणी का जयकारा, तेरे बिना श्याम हमारा नहीं कोई रे, डोरी खींचकर राखी ज्यो यह बाबा को निशान, पैदल चालनियां के सागे चालै बाबो श्याम, मंदिर में बड़ग्यो, होली खेलन से डरग्यो सांवरो, म्हारा खाटू का राजा रे…से भक्तों को खूब रिझाया। चंग धमाल पार्टी के साथ आए बांसुरी वादक और धमाल ने भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
देर रात्रि को लगाया गया छप्पन भोग
देर रात्रि को बाबा को छप्पन भोग लगाया गया। अलसुबह आरती के बाद छप्पन भोग का प्रसाद श्रद्धालुओं को वितरित किया गया। इस मौके पर मंदिर कमेटी की ओर से कार्यक्रम में पहुंचे गोबिंद कांडा के साथ-साथ मंदिर कमेटी के अन्य पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और समाज के लिए अच्छा कार्य करने वाले लोगों को बाबा का खजाना देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जूतों की सेवा जय ज्वाला मां सेवा समिति द्वारा की गई। इस मौके पर भव्य आतिशबाजी की गई। इस मौके पर भारत भूषण गुप्ता, सुनील गुप्ता, संजीव रातुसरिया, सुमित नुहियांवाली, रामकिशन तंवर, राजकुमार बागला, प्रदीप रातुसरिया व अन्य मौजूद रहे।
[ad_2]
Sirsa News: मुझे तेरा सहारा न होता, तो दुनिया में गुजारा न होता…पर जमकर झूमे श्याम श्रद्धालु