{“_id”:”67a8f1ceefffaaa4c20e9a16″,”slug”:”due-to-laying-of-rain-lines-in-the-main-markets-buses-will-ply-from-the-outer-areas-only-sirsa-news-c-128-1-svns1027-132962-2025-02-09″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sirsa News: मुख्य बाजारों में बरसाती लाइन बिछाने के चलते बाहरी क्षेत्र से ही निकलेंगी बसें”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सिरसा में लाइन बिछाने का कार्य हुआ शुरू। संवाद
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
सिरसा। शहर के मुख्य बाजारों में बरसाती लाइन बिछाने का कार्य शुरू हो चुका है। इस कारण यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए बसों के रूटों में बदलाव किया गया है। ऐसे में शहर के बीच से गुजरने वाली बसों को रेलवे फाटक क्रॉस करने पड़ेंगे। इस दौरान दिन आधा समय बंद रहने वाले इन फाटकों के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
सोमवार से नगर परिषद के कार्य को ध्यान में रखते हुए चोपटा, ऐलनाबाद, रानियां जानी वाली बसों के रूट पूरी तरह से बदल जाएंगे। ऐसे में सालों से गोल डिग्गी पर खड़े होकर बसों का इंतजार करने वाले यात्रियों को अब शाह सतनाम सिंह चौक पर जाना पड़ेगा।
आंबेडकर चौक से परशुराम चौक तक वाटर ड्रेनेज लाइन डालने के लिए ठेकेदार ने काम शुरू कर दिया है। ऐसे में खोदाई के कारण एक रोड आधे से ज्यादा बंद हो जाता है। जाम की व्यवस्था को बनाने के लिए यातायात थाना ने शनिवार शाम को रोडवेज महाप्रबंधक को पत्र जारी किया है। इसमें सभी बसों को बाहरी क्षेत्र से निकालने के लिए कहा गया है।
———–
इन मार्गों से होकर गुजरेंगी बसें
सिरसा से रानियां और ऐलनाबाद : बस स्टैंड से बरनाला रोड, चत्तरगढ़पट्टी मिनी बाइपास, डबवाली रोड से बाइपास होते हुए रानियां व ऐलनाबाद
डबवाली, कालांवाली : बस स्टैंड से बरनाला रोड, मिनी बाइपास व मुख्य बाइपास से होते हुए डबवाली रोड
नाथूसरी चोपटा, नोहर भादरा : बस स्टैंड से हिसार रोड स्थित महाराणा प्रताप चौक, कंगनपुर रोड से होते हुए सतनाम सिंह चौक से बेगू रोड।
———
दो रेलवे फाटक बनेंगे आफत
शहर के कंगनपुर रोड पर रेलवे फाटक होने के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है। यहां पर बड़े वाहनों का आवागमन रहता है। इस कारण यहां पर जाम लगा रहता है। दूसरा रूट चतरगढ़ पट्टी का बनाया गया है। इस रूट पर भारी वाहनों का आवागमन रहता है। मंडी और बाइपास से आने वाले वाहन यहां से गुजरते है। दिन में 15 बार यह फाटक बंद होता है। ऐसे में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
::::::::::::::::::::::::
शहरी क्षेत्र में वाटर ड्रेनेज लाइन बिछाने के कारण जाम की स्थिति पैदा न हो। इसलिए भारी वाहनों और बसों के रूटों में बदलाव किया गया है। रूट डायवर्ट करने के लिए रोडवेज महाप्रबंधक को पत्र जारी कर दिया गया है। – शमशेर सिंह, यातायात थाना प्रभारी सिरसा।
[ad_2]
Sirsa News: मुख्य बाजारों में बरसाती लाइन बिछाने के चलते बाहरी क्षेत्र से ही निकलेंगी बसें