in

Sirsa News: मतदाता सूची का हुआ अंतिम प्रकाशन 1,60,031 मतदाता चुनेंगे शहरी सरकार Latest Haryana News

Sirsa News: मतदाता सूची का हुआ अंतिम प्रकाशन   1,60,031 मतदाता चुनेंगे शहरी सरकार Latest Haryana News

[ad_1]

सिरसा। नगर परिषद के चुनाव को लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार सोमवार को फाइनल मतदाता सूची जारी कर दी गई है। इस बार 1,60,031 मतदाता शहर की सरकार चुनेंगे। इसके अलावा पहली बार नगर परिषद के प्रधान की कुर्सी एससी वर्ग (अनुसूचित जाति वर्ग) के लिए आरक्षित की गई है। इस बार 32 वार्ड बनाए गए हैं, इनमें से 12 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं।

नई वार्डबंदी में राजनेताओं के करीबियों के वार्डों में बड़े स्तर पर बदलाव देखने की चर्चाएं जोरो पर हैं। पार्षदों के बीच अब चुनाव लड़ने और न लड़ने को लेकर चर्चा चलने लगी है। वहीं, चेयरमैन का सीधा चुनाव भी निवर्तमान पार्षदों व पूर्व पार्षदों को रास नहीं आ रहा है। हालांकि रिवाइजिंग अथॉरिटी ने 170 आपत्तियों पर सुनवाई की थी। इसके बाद रिवाइजिंग अथॉरिटी के फैसले के खिलाफ तीन जनवरी को उपायुक्त के माध्यम से सुनवाई की गई। अब यह प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद प्रशासन ने फाइनल मतदाता सूची जारी कर दी है।

इस बार नगर परिषद के वार्डों की बढ़ोतरी ने कई राजनीतिक पार्टियों के साथ मिलकर चलने वाले पार्षदों का समीकरण बिगाड़ दिया है। कई वार्डों के मतदाता एक वार्ड से दूसरे वार्ड में शिफ्ट हो गए हैं। राजनीतिक समीकरण साधने वाले नेताओं को भी इस बार परेशानी उठानी पड़ेगी। गांवों का वोट बैंक शिफ्ट होने से अब चुनाव शहरी न होकर ग्रामीण शहरी हो गया है।

ये है मतदाताओं की स्थिति

एससी मतदाता : 41,302

बीसी ए मतदाता : 18,074

बीसी बी मतदाता : 10,841

कुल मतदाता : 1,60,031

::::::::::::::::::::::::

अधिसूचना के अनुसार आरक्षण की स्थिति

वार्ड नंबर 25 को बीसी बी की महिला के लिए आरक्षित किया गया है। इसके अलावा पिछड़ा वर्ग ए के लिए वार्ड नंबर 10, 22 और 26 को आरक्षित किया गया है। इनमें से वार्ड नंबर 22 महिला के लिए आरक्षित किया गया है। वहीं, अनुसूचित वर्ग के लिए कुल सात वार्ड आरक्षित किए गए हैं। इनमें वार्ड नंबर 1, 2, 13, 28, 29, 30 व 32 शामिल हैं। इनमें तीन वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। इनमें वार्ड नंबर 1, 2 व 29 शामिल हैं। वहीं सिर्फ महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए वार्डों की बात करे तो इनकी संख्या सात है। इनमें वार्ड नंबर 8, 9, 17, 19, 21, 23 व 31 शामिल हैं।

वार्ड नंबर 24 में सबसे अधिक 6,583 मतदाता

वार्ड संख्या , मतदाता

वार्ड 1- 4636

वार्ड 2- 3954

वार्ड 3- 5991

वार्ड 4- 4702

वार्ड 5- 5028

वार्ड 6- 5263

वार्ड 7- 4653

वार्ड 8- 4524

वार्ड 9- 5597

वार्ड 10- 5247

वार्ड 11 – 5609

वार्ड 12 – 5507

वार्ड 13 – 5720

वार्ड 14 – 4492

वार्ड 15 – 4818

वार्ड 16 – 4581

वार्ड 17 – 4810

वार्ड 18 – 4219

वार्ड 19 – 4905

वार्ड 20 – 5888

वार्ड 21 – 4621

वार्ड 22 – 4822

वार्ड 23- 3691

वार्ड 24 – 6583

वार्ड 25 – 5492

वार्ड 26 – 5281

वार्ड 27 – 4537

वार्ड 28 – 4420

वार्ड 29 – 5834

वार्ड 30 – 4788

वार्ड 31 – 4983

वार्ड 32 – 4735

कुल वोट 160031

वर्जन

सिरसा के वार्ड 1 से 32 की मतदाता सूची का प्रकाशन किया जा चुका है। मतदाता सूची को जिला प्रशासन की वेबसाइट सिरसाडॉट जीओवीडॉटइन व नगर परिषद की वेबसाइट एमसीसिरसाडॉटजीओवी डॉटइन पर आमजन देख सकते हैं। आगामी प्रक्रिया चुनाव आयोग के आदेशानुसार अमल में लाई जाएगी। – राजेंद्र कुमार, रिवाइजिंग अथॉरिटी, नगर परिषद

[ad_2]
Sirsa News: मतदाता सूची का हुआ अंतिम प्रकाशन 1,60,031 मतदाता चुनेंगे शहरी सरकार

Jasprit Bumrah likely to miss majority of home white-ball series against England Today Sports News

Jasprit Bumrah likely to miss majority of home white-ball series against England Today Sports News

Bhiwani News: जिला न्यायालय में अधिवक्ताओं की मांगों पर होगी बार चुनाव की रणनीति तय Latest Haryana News

Bhiwani News: जिला न्यायालय में अधिवक्ताओं की मांगों पर होगी बार चुनाव की रणनीति तय Latest Haryana News