Sirsa News: भीषण सड़क हादसे में सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी सहित दो की मौत


संवाद न्यूज एजेंसी

ओढांं (सिरसा)। गांव सालमखेड़ा के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर नौ पर तेज रफ्तार कार बाइक सवार बहादुर सिंह को टक्कर मारते हुए हाईवे के दूसरी ओर पिकअप से टकरा गई। भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार युवक बहादुर सिंह और कार चालक सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी कुलदीप की मौत हो गई। पिकअप सवार दो व्यक्ति घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने के बाद ओढां पुलिस ने मौके का जायजा लेते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

मिली जानकारी के मुताबिक ईंट भट्ठे पर कार्य करने वाला गांव भंभूर निवासी बहादुर सिंह शनिवार सुबह बाइक से डबवाली में अपने भांजे की सास के अंतिम संस्कार में जा रहा था। इस बीच नेशनल हाईवे पर गांव सालमखेड़ा के निकट पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर के ऊपर से होते हुए हाईवे की दूसरी ओर जाकर वहां से गुजर रही पिकअप से टकरा गई। टक्कर में कार व पिकअप के अग्रिम भाग के परखचे उड़ गए।

कार को गांव नरेलखेड़ा निवासी सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी एवं फौजी कुलदीप सिंह चला रहा था। दुर्घटना के बाद राहगीरों ने कार में फंसे कुलदीप, पिकअप में फंसे दो दोनों लोगों व घायल बाइक सवार बहादुर को ओढां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया। यहां चिकित्सक ने कुलदीप व बहादुर को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल पिकअप सवार गांव मडकोली (रोहतक) निवासी दिपांशु व विनोद को प्राथमिक उपचार के बाद सिरसा रेफर कर दिया। सूचना के बाद ओढां पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने मृतक बाइक सवार बहादुर सिंह के भाई राजेंद्र कुमार के बयान पर कार चालक मृतक कुलदीप सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया है।

एक माह पूर्व ही सेवानिवृत्त हुआ था कुलदीप

कार चालक 58 वर्षीय कुलदीप सिंह पहले आर्मी में था। आर्मी से सेवानिवृत्त होने के बाद वह हरियाणा पुलिस में भर्ती हो गया था। बाद में उसे हेड कांस्टेबल के रूप में पदोन्नति मिल गई थी। उसकी नियुक्ति कुछ दिन ओढां में भी रही। इससे पूर्व, वह बिजली बोर्ड विजिलेंस व सीआईए में भी रहा। 30 अप्रैल को हरियाणा पुलिस से सेवानिवृत्त हुआ था। सेवानिवृत्ति के समय उसकी ड्यूटी सिरसा में थी। बताया जा रहा है कि दुर्घटना के समय वह कार में सवार होकर डबवाली में अपनी रिश्तेदारी में जा रहा था।

जल्द लौट आएगा का कह कर निकला था बहादुर

राजेंद्र कुमार के मुताबिक उसके भाई ने शनिवार को डबवाली जाने के लिए ईंट भट्ठे से छुट्टी ली थी। वह यह कहकर सुबह घर से जल्दी निकल गया था कि संस्कार के बाद जल्दी लौट आएगा, लेकिन उन्हें उसकी मौत की सूचना मिली। मृतक 44 वर्षीय बहादुर सिंह शादीशुदा था और उसके एक लड़का है।

.


What do you think?

उड़ीसा रेल हादसा: हरियाणा में ट्रेनों पर पड़ा प्रभाव, अमृतसर मेल ढाई घंटे, दरभंगा एक्सप्रेस दो घंटे लेट

Bhiwani News: गेस्ट हाउस संचालक से मांगी दस हजार की रंगदारी