{“_id”:”690a4768b5cd46ad6b04d2df”,”slug”:”narcotics-were-being-sold-in-a-grocery-store-in-bhavdin-the-accused-was-arrested-sirsa-news-c-128-1-sir1004-147120-2025-11-05″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sirsa News: भावदीन में किराना स्टोर में बिक रहे थे नशीले पदार्थ, आरोपी काबू”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, सिरसा
Updated Wed, 05 Nov 2025 12:05 AM IST
सिरसा। गांव भावदीन स्थित एक करियाना स्टोर पर डिंग थाना पुलिस ने दबिश दी। इस दौरान दुकान में से भारी मात्रा में नशे में इस्तेमाल होने वाली प्रतिबंधित दवा की गोलियां व इंजेक्शन मिले। इसके बाद पुलिस ने आरोपी दुकानदार संदीप निवासी गांव भावदीन के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार डिंग थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार को सूचना मिली थी कि संदीप करियाना स्टोर की आड़ में नशे में इस्तेमाल होने वाली प्रतिबंधित दवाइयां बेचने का धंधा करता है। सोमवार को थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने ड्रग्स इंस्पेक्टर सुनील कुमार के साथ संदीप के करियाना स्टोर पर रेड की। जांच अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि तलाशी के दौरान दुकान में से 550 नशे में इस्तेमाल होने वाली गोलियां व 104 इंजेक्शन मिले। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
[ad_2]
Sirsa News: भावदीन में किराना स्टोर में बिक रहे थे नशीले पदार्थ, आरोपी काबू