{“_id”:”6781f404baca2a64cc0483e0″,”slug”:”brother-beaten-up-for-stopping-him-from-serving-alcohol-case-registered-sirsa-news-c-128-1-slko1008-131319-2025-01-11″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sirsa News: भाई को शराब पिलाने से रोकने पर की पिटाई, केस दर्ज”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, सिरसा
Updated Sat, 11 Jan 2025 10:23 AM IST
ऐलनाबाद। गांव बेहरवाला में अपने भाई को शराब पिलाने से रोकने पर युवक की पिटाई कर दी गई। पुलिस ने युवक की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
शिकायतकर्ता राजेश कुमार ने पुलिस को बताया कि वह खेती बाड़ी का काम करता है और वे दो भाई हैं। मेरा भाई सुनील गांव के बजरंग के घर पशुओं की देखभाल का काम करता है। जो काम के बदले रुपये न देकर उसको शराब दे देता है। मैंने बजरंग को शराब देने से कई बार मना किया क्योंकि मेरा भाई शराब पीकर घर पर झगड़ा करता है। इसी रंजिश में बजरंग ने 31 दिसंबर 2024 को जब मैं अपने गांव बेहरवाला खुर्द आ रहा था तब बजरंग ने मेरा रास्ता रोककर मेरे साथ झगड़ा शुरू कर दिया। उसने डंडे से मेरे बाएं पैर पर चोटें मारी। उसी समय बजरंग की पत्नी ने मेरे मुंह पर ठोकर मारी। मैंने शोर मचाया तो आसपास के काफी लोग इकट्ठा हो गए इसके बाद बजरंग व उसकी पत्नी जान से मारने की धमकी देकर अपने घर चले गए। गांव का अनिल मुझे अपनी बाइक पर बैठाकर मेरे घर पर ले गया। जिसके बाद मेरे पिता ने मुझे ऐलनाबाद के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सिरसा रैफर कर दिया। चोटें गंभीर होने के कारण अग्रोहा मेडिकल (हिसार) भेज दिया। जहां उपचार चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
[ad_2]
Sirsa News: भाई को शराब पिलाने से रोकने पर की पिटाई, केस दर्ज