{“_id”:”68067f461d81b2f86f06430d”,”slug”:”fugitive-accuseds-accounts-will-be-frozen-court-gives-orders-to-bank-manager-sirsa-news-c-128-1-sir1004-136686-2025-04-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sirsa News: भगोड़े आरोपी के खाते होंगे फ्रीज, कोर्ट ने बैंक प्रबंधक को दिए आदेश”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, सिरसा
Updated Mon, 21 Apr 2025 10:54 PM IST
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
सिरसा। कोर्ट ने चेक बाउंस के एक मामले में आरोपी को भगोड़ा घोषित कर बैंक प्रबंधक को उसके सारे अकाउंट फ्रीज करने का आदेश दिया है। मामले के अनुसार अरुण सोनी निवासी फ्रेंड्स कॉलोनी हिसार रोड सिरसा के खिलाफ आईडीबीआई बैंक ने वर्ष 2021 में चेक बाउंस का केस दायर किया था।
इस मामले में 16 सितंबर 2024 को कोर्ट में सुनवाई थी, लेकिन आरोपी अरुण सोनी कोर्ट में पेश नहीं हुआ। इसके बाद कोर्ट ने आरोपी अरुण सोनी को भगोड़ा घोषित कर सिविल लाइन थाना पुलिस को एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया। साथ ही कोर्ट ने संबंधित बैंक प्रबंधक को आदेश दिया कि आरोपी के सभी खातों को फ्रीज कर दिया जाए।
कोर्ट ने आदेश की एक प्रति संबंधित बैंक प्रबंधक को भेजने का आदेश भी दिया। कोर्ट के आदेश जारी करने के आठ माह बाद सोमवार को सिविल लाइन थाना पुलिस ने आरोपी अरुण सोनी के खिलाफ केस दर्ज किया है। जांच अधिकारी उर्मिला देवी का कहना है कि जल्द से जल्द आरोपी अरुण सोनी को गिरफ्तार कर कोर्ट समक्ष पेश किया जाएगा।
[ad_2]
Sirsa News: भगोड़े आरोपी के खाते होंगे फ्रीज, कोर्ट ने बैंक प्रबंधक को दिए आदेश