{“_id”:”676067b4c1841865870aadc4″,”slug”:”lions-honored-people-who-did-great-work-sirsa-news-c-128-1-slko1008-130075-2024-12-16″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sirsa News: बेहतरीन कार्य करने वाले लोगों को लायंस ने किया सम्मानित”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
#
शिविर के दौरान पहुंचे हुए सदस्याें का सम्मान करते हुए संस्था के सदस्य।
सिरसा। लाॅयंस इंटरनेशनल रीजन-3 के रीजन चेयरमैन रवि अरोड़ा की अध्यक्षता में महा स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। इसमें फोर्टिस अस्पताल के चिकित्सकों ने 394 मरीजों की निशुल्क जांच की। क्षेत्रीय चेयरमैन रवि अरोड़ा और क्षेत्रीय सचिव सतपाल जोत ने क्लबों के कार्यों की जानकारी दी। इनमें से बेहतरीन कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया।
#
Trending Videos
प्रकल्प प्रमुख चरित्र नारंग और सह प्रमुख हरदीप भूटानी ने बताया कि शिविर में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अरुण कोचर, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. मनीत अरोड़ा, वेस्कुलर रोग विशेषज्ञ डॉ. शबजोत कौर, मोटापा और मधुमेह रोग विशेषज्ञ डॉ. विनीत सिंगला ने निशुल्क चिकित्सा परामर्श दिया। मधुमेह, ईसीजी और हड्डियों में मजबूती परखने के लिए बीएमडी जांच भी निशुल्क की गई।
जिला गवर्नर सुधा कामरा मुख्य अतिथि, प्रथम जिला उप गवर्नर विशाल वढेरा और द्वितीय उप जिला गवर्नर संजय गांधी विशिष्ट अतिथि रहे। उन्होंने कहा कि लॉयंस होना अपने आप में गौरव की बात है, क्योंकि इससे जुड़ते ही समाजसेवा का भाव व्यक्ति में जागता है। इसमें काम करते समय सम्मान के साथ बहुत कुछ सीखने का अवसर भी मिलता है।
शिविर में ऑनरेरी कमेटी के चेयरमैन चंद्रशेखर मेहता, जीएसटी संयोजक एसपी गोयल, पूर्व प्रांतपाल आरके शाह, जनपद कैबिनेट सचिव डॉ. अमित गगनेजा, जनपद कैबिनेट कोषाध्यक्ष मुकेश कामरा, लाॅयन महेश बंसल, मुख्य प्रवक्ता पुनीत बंसल, एलसीआईएफ संयोजक दिनेश जैन मौजूद रहे। क्षेत्रीय सचिव सतपाल जोत ने संचालन किया।
#
[ad_2]
Sirsa News: बेहतरीन कार्य करने वाले लोगों को लायंस ने किया सम्मानित