{“_id”:”679137e3af5edd8ee808fec7″,”slug”:”tractor-trolley-lost-control-and-overturned-due-to-helpless-animal-coming-forward-driver-died-sirsa-news-c-128-1-slko1008-131907-2025-01-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sirsa News: बेसहारा पशु आगे आने से ट्रैक्टर-ट्राॅली अनियंत्रित होकर पलटी, चालक की मौत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मत्तड़ के पास पलटा ट्रैक्टर। संवाद
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
सिरसा। गांव मतड़ के पास मंगलवार रात को बेसहारा पशु आगे आने से ट्रैक्टर-ट्राॅली अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में चालक को मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव खाजा खेड़ा निवासी 31 वर्षीय बाज सिंह के रूप में हुई है।
पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर इत्तफाकिया कार्रवाई की। बुधवार को नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। गुरमीत सिंह ने बताया कि उसका भाई बाज सिंह ट्रैक्टर चालक था। मंगलवार रात को गांव मत्तड़ से पराली की गांठाें से भरी ट्राॅली को खाली करके वापस खाजाखेड़ा में आ रहा था।
गांव मत्तड़ से बाहर निकलने के बाद सड़क पर अचानक बेसहारा पशु के आने से ट्रैक्टर-ट्राॅली अनियंत्रित हो गई और सड़क के पास के खेतों में पलट गई। इस दौरान ट्रैक्टर के नीचे दबने से बाज सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने पुलिस को सूचित किया।
पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। इसके बाद परिजन बाज सिंह को अस्पताल लेकर आए, यहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। बाज सिंह शादीशुदा था और उसकी करीब 7 साल की बेटी है।
मत्तड़ के पास पलटा ट्रैक्टर। संवाद
[ad_2]
Sirsa News: बेसहारा पशु आगे आने से ट्रैक्टर-ट्राॅली अनियंत्रित होकर पलटी, चालक की मौत