{“_id”:”678fe81a7afa7369bd051021″,”slug”:”foundation-level-2-examination-on-january-28-1454-passed-students-will-participate-sirsa-news-c-128-1-slko1008-131850-2025-01-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sirsa News: बुनियाद स्तर-2 की परीक्षा 28 जनवरी को, उत्तीर्ण 1,454 विद्यार्थी लेंगे भाग”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, सिरसा
Updated Wed, 22 Jan 2025 12:01 AM IST
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
सिरसा। स्कूल शिक्षा विभाग और हरियाणा सरकार की ओर से विकल्प फाउंडेशन के माध्यम से सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों को सक्षम और प्रशिक्षित करने के लिए बुनियाद नाम से नींव कार्यक्रम संचालित किया गया है।
इसके तहत बुनियाद स्तर-2 की परीक्षा 28 जनवरी को आयोजित की जाएगी। जिला विज्ञान विशेषज्ञ एवं बुनियाद कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी डाॅ. मुकेश कुमार ने बताया कि बुनियाद कार्यक्रम के तहत स्तर-1 की परीक्षा 24 दिसंबर 2024 को हुई। इसमें कुल 4,156 विद्यार्थियों ने दी। इनमें से 1,454 विद्यार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की। ये सभी चयनित विद्यार्थी 28 जनवरी को प्रस्तावित बुनियाद स्तर-2 की परीक्षा में शामिल होंगे।
सरकारी विद्यालयों में आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थी बुनियाद कार्यक्रम के लिए आवेदन कर सकते हैं। स्तर-1, स्तर-2 और स्तर-3 की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले सभी विद्यार्थी मिशन बुनियाद कार्यक्रम का हिस्सा बनते हैं। चयनित विद्यार्थियों को बुनियाद कार्यक्रम के तहत कक्षा 9वीं और 10वीं की पढ़ाई के साथ विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी ऑनलाइन माध्यम से करवाई जाती है। बुनियाद केंद्रों का चयन विकल्प संस्थान की ओर से किया जाता है।
[ad_2]
Sirsa News: बुनियाद स्तर-2 की परीक्षा 28 जनवरी को, उत्तीर्ण 1,454 विद्यार्थी लेंगे भाग