in

Sirsa News: बुजुर्गाें की 100 मीटर दौड़ में गांव पन्नीवाला मोटा के बृजलाल प्रथम Latest Haryana News

Sirsa News: बुजुर्गाें की 100 मीटर दौड़ में गांव पन्नीवाला मोटा के बृजलाल प्रथम Latest Haryana News

[ad_1]


100 मीटर दौड़ में भाग लेते बुजुर्ग।

ओढां। गांव पन्नीवाला मोटा में चल रहे ग्रामीण ओलंपिक खेल महाकुंभ के तीसरे दिन रोचक खेल मुकाबले देखने को मिले। बुजुर्गाें की 100 मीटर दौड़ में पन्नीवाला मोटा के बृजलाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर कांग्रेस नेता सर्वमित्र कंबोज ने विशेष रूप से शिरकत की।

Trending Videos

उन्होंने खिलाडिय़ों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि खेल हमारे शारीरिक एवं मानसिक विकास को गति देते हैं। खेल महाकुंभ के तीसरे दिन बास्केटबाल तथा ग्रामीण आंचल के खेल मुकाबले हुए। समाजसेवी संदीप बादल ने बताया कि 10 वर्ष की लड़कियों की 100 मीटर दौड़ में बीरूवालागुढ़ा की हरप्रीत कौर प्रथम, पन्नीवाला मोटा की लक्षिता द्वितीय व सोनाक्षी तृतीय रही।

वहीं लड़कों में पन्नीवाला मोटा का ताहिर खान प्रथम, भविष्य डूडी द्वितीय व उदय तृतीय रहा। 400 मीटर लड़कों की दौड़ में ताहिर खान प्रथम, अमित द्वितीय व मोहित तृतीय रहा। लड़कियों में बीरूवालागुढ़ा की हरप्रीत कौर प्रथम, भट्टू की मानवी द्वितीय व पन्नीवाला मोटा की भविष्या तृतीय रही। बास्केटबाल के मुकाबलों में ओपन वर्ग लड़कियों का क्वार्टर फाइनल मुकाबला खारियां व पन्नीवाला मोटा के मध्य हुआ, जिसमें पन्नीवाला मोटा की टीम ने जीत हासिल की।

उन्होंने बताया कि अंडर-17 लड़कों में सेमीफाइनल मुकाबला गंगानगर व मानसा के मध्य हुआ। जिसमें मानसा ने जीत हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया। अंडर-14 लड़कों में हुए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में झज्जर ने भैणीबाघा को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। बास्केटबाल का लड़कियों का ओपन फाइनल मुकाबला हनुमानगढ़ व सुकेराखेड़ा के मध्य हुआ। जिसमें हनुमानगढ़ ने 13 अंकों से जीत हासिल कर ट्रॉफी पर कब्जा किया।

इस दौरान ग्रामीण आंचल खेल मुकाबले भी काफी रोचक रहे। जिनमें 60 वर्ष आयु वर्ग के बुजुर्गों की 100 मीटर दौड़ में पन्नीवाला मोटा के बृजलाल प्रथम, कतरियासर के धर्मवीर शास्त्री द्वितीय व पन्नीवाला मोटा के सुभाष चंद्र तृतीय रहे। वहीं नींबू दौड़ में पन्नीवाला मोटा की आरजू प्रथम, पूनम द्वितीय व बीरूवालागुढ़ा की वीरपाल कौर तृतीय रही।

[ad_2]
Sirsa News: बुजुर्गाें की 100 मीटर दौड़ में गांव पन्नीवाला मोटा के बृजलाल प्रथम

Nobel laureate Malala Yousafzai ‘overwhelmed and happy’ to be back in Pakistan Today World News

Nobel laureate Malala Yousafzai ‘overwhelmed and happy’ to be back in Pakistan Today World News

Chandigarh: उपराष्ट्रपति धनखड़ से मिले पीयू छात्र संघ के अध्यक्ष अनुराग दलाल, सीनेट चुनाव का मिला आश्वासन Chandigarh News Updates

Chandigarh: उपराष्ट्रपति धनखड़ से मिले पीयू छात्र संघ के अध्यक्ष अनुराग दलाल, सीनेट चुनाव का मिला आश्वासन Chandigarh News Updates