in

Sirsa News: बिश्नोई सभा का एलान, सभी आरोपियों के गिरफ्तारी होने तक गांवों में शोकसभा आयोजित करने का क्रम रहेगा जारी Latest Haryana News

Sirsa News: बिश्नोई सभा का एलान, सभी आरोपियों के गिरफ्तारी होने तक गांवों में शोकसभा आयोजित करने का क्रम रहेगा जारी Latest Haryana News

[ad_1]


गांच चौटाला के श्री गुरु जंभेश्वर मदिर में शोक सभा का आयोजन करते हुए अ​खिल भारतीय जीव रक्षा​ बि

सिरसा। अखिल भारत जीव रक्षा बिश्नोई सभा और जीव प्रेमियों का काले हिरण को मारे जाने के बाद से विरोध-प्रदर्शन चार दिनों से जारी है। बिश्नोई समाज में काले हिरण की हत्या से गम और गुस्से का माहौल है। बिश्नोई सभा ने एलान किया है कि सभी आरोपियों के गिरफ्तारी होने तक अलग-अलग गांवों में शोकसभा आयोजित किया जाता रहेगा। इसके बाद डबवाली पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर शोकसभा समाज करेगा।

Trending Videos

अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा के पदाधिकारियों ने कहा कि जब तक सभी आरोपी इस मामले और पिछले मामले में पकड़े नहीं जाते है, तब तक सभी गांवों में शोक सभा और रोष प्रदर्शन जारी रहेगा। काले हिरण की हत्या मामले में भी एक नहीं कई लोग शामिल हैं। जबतक इस पूरे नेटवर्क को पुलिस पकड़ती नहीं है। बिश्नोई सभा और जीव प्रेमी निरंतर आंदोलन करते रहेंगे।

पांच टीमों का किया गया था गठन

पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धांत जैन ने बताया कि बिश्नोईयां के खेतों मे हिरण हत्या की वारदात को सुलझाने के लिए उप-पुलिस अधीक्षक कालांवाली संदीप धनखड़ व उप पुलिस अधीक्षक कपिल अहलावत के नेतृत्व में सीआईए डबवाली, सीआईए कालांवाली, एंटी नारकोटिक सेल डबवाली, साइबर सेल डबवाली, थाना सदर डबवाली व पुलिस चौकी चौटाला की पुलिस टीमें गठित की गई थी।

गांव चौटाला में शोकसभा

अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा और जीव प्रेमियों ने मिलकर शुक्रवार को गांव चौटाला के श्री गुरु जम्भेश्वर मंदिर में शोक सभा का आयोजन किया। सभी ने मिलकर विरोध जताया कि पुलिस एक या दो लोगों को गिरफ्तार कर चुप हो जाती है। उसके बाद पुन: किसी जीव की हत्या होती है तो आंदोलन करना पड़ता है। आंदोलन के बाद पुलिस कार्रवाई करती है। उन्होंने कहा कि पुलिस अभी तक नील गाय और गो हत्या मामले में भी छह आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। उस मामले में आगे कोई कार्रवाई नहीं हुई है। वहीं, अब इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस शांत बैठ जाएगी। ऐसा नहीं होने दिया जाएगा। हमारी शोक सभाएं और आंदोलन निरंतर जारी रहेगा। इस दौरान मनफूल कालिराणा, शिव कुमार खिचड़,राजेन्द्र कालिराणा, आनन्द बिश्नोई,नीरज सहारण, हरिश खिचड़,महावीर बैनीवाल, जीतराम, मागेंलाल, सुरजीत कुमार,दलीप भाटी, अनिल सुथार गोरक्षा दल, विशाल कालिराणा, मोहित,सन्दीप गोदारा सहित काफी जीवरक्षक साथी उपस्थित रहे।

[ad_2]
Sirsa News: बिश्नोई सभा का एलान, सभी आरोपियों के गिरफ्तारी होने तक गांवों में शोकसभा आयोजित करने का क्रम रहेगा जारी

Sirsa News: रोड़ी-ऐलनाबाद से अभी प्रत्याशी घोषित नहीं Latest Haryana News

Sirsa News: रोड़ी-ऐलनाबाद से अभी प्रत्याशी घोषित नहीं Latest Haryana News

Fatehabad News: पुलिस अधीक्षक ने किया सदर थाना का औचक निरीक्षण  Haryana Circle News

Fatehabad News: पुलिस अधीक्षक ने किया सदर थाना का औचक निरीक्षण Haryana Circle News