{“_id”:”67a8f2e0b15601d0c60204b0″,”slug”:”shed-installed-in-haddarodhi-without-any-need-panch-wrote-a-letter-to-the-deputy-commissioner-for-investigation-sirsa-news-c-128-1-svns1027-132950-2025-02-09″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sirsa News: बिना जरूरत हड्डारोड़ी में लगाया शेड, पंच ने जांच के लिए उपायुक्त को लिखा पत्र”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
हड्डारोडी में लगाया गया शेड। संवाद।
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
ऐलनाबाद। ग्राम पंचायत कोटली में हड्डारोड़ी रोड़ी में लगाए गए शेड की जांच करवाने की मांग की गई है।गांव के पंच जसबीर सिंह ने उपायुक्त को एक शिकायत पत्र भेजकर आरोप लगाए गए हैं कि हड्डारोड़ी रोड़ी में शेड की जरूरत ही नहीं होती है। ऐसे में बिना जरूरत गलत तरीके से शेड लगाने को लेकर मामले की जांच करवाई जाए।
गांव के पंच जसबीर सिंह ने कहा है कि गांव कोटली में 65 नंबर खसरा श्मशान घाट के लिए आरक्षित है और खसरा नंबर 68 हड्डारोड़ी के लिए आरक्षित है। गांव की हड्डा रोड़ी में चार महीने पहले एक टीन का शेड बनाया गया है। इस शेड का निर्माण किस लिए किया गया है, यह समझ से परे है। हड्डा रोड़ी में मृत पशुओं को डाला जाता है। यहां गिद्द, कुत्ते आदि पशु के मांस को खा सके और धूप आदि से शरीर जल्द खत्म हो जाएगा। शेड बनाकर पक्षियों के भोजन व अन्य चीजों में रुकावट पैदा की गई है। लाखों रुपये की बर्बादी का काम अधिकारियों ने किया है। पंच ने आरोप गया कि इस शेड को किस जगह के लिए मंजूर किया गया था, इसकी भी जांच की जाए।
ग्रामीण जयवीर ने बताया कि गांव में जब शेड का निर्माण करवाया जा रहा था, उस वक्त बीडीपीओ ऑफिस ऐलनाबाद जाकर निर्माण को रुकवाने के लिए शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद भी निर्माण नहीं रुकवाया गया। उस समय अधिकारियों ने कहा था कि इस शेड के निर्माण को लेकर उनसे कोई अनुमति नहीं ली गई है।
[ad_2]
Sirsa News: बिना जरूरत हड्डारोड़ी में लगाया शेड, पंच ने जांच के लिए उपायुक्त को लिखा पत्र