in

Sirsa News: बिजली मंत्री ने दिया जेजेपी को समर्थन, दिग्विजय का नामांकन भरवाने नजर आए उनके पौत्र Latest Haryana News

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, सिरसा

Updated Wed, 11 Sep 2024 12:12 AM IST


Former Electricity Minister supported JJP, his grandson was seen filing nomination of Digvijay

दि​ग्विजय चौटाला के नामांकन के दौरान ऊंट पर चढ़े दुष्यंत, साथ में गाड़ी पर बैठे रणजीत चौटाला के

Trending Videos



संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos

सिरसा। डबवाली में आदित्य देवीलाल के इनेलो से प्रत्याशी के रूप में नामांकन भरवाने से राजनीतिक हलचल तेज हो गई। चौटाला परिवार खासतौर पर अभय सिंह और अजय सिंह का परिवार आमने-सामने है। इसी लड़ाई में मंगलवार को पूर्व बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह का हस्तक्षेप भी देखने को मिला। जब उनके पौत्र सूर्यप्रकाश डबवाली में दिग्विजय चौटाला का नामांकन भरवाने हुए नजर आए।

वहीं, जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने घोषणा कर दी कि निर्दलीय प्रत्याशी चौधरी रणजीत सिंह उनका समर्थन करेंगे। इसी समर्थन का सीधा अर्थ यह है कि जजपा नेता अब रानियां में ऐलनाबाद के विधायक अभय चौटाला के बेटे व इनेलो के प्रत्याशी अर्जुन चौटाला के खिलाफ वोट मांगते हुए नजर आएंगे। वहीं, डबवाली में चौधरी रणजीत सिंह दिग्विजय चौटाला को मजबूती देते हुए दिखाई देंगे।

कांग्रेस के लिए जीतना नहीं रहेगा आसान

दोनों परिवारों की आपसी जंग शुरू होने के बाद अब डबवाली का मुकाबला बेहद रोचक हो गया है। कांग्रेस से अमित सिहाग, आप से कुलदीप गदराना, भाजपा से सरदार बलदेव सिंह मांगेआना मैदान में हैं। इनेलो से आदित्य और जजपा से दिग्विजय चौटाला मैदान में उतर चुके हैं। अकाली दल का हस्तक्षेप भी डबवाली की सीट पर रहेगा। जहां अभी तक कांग्रेस के विधायक जीत का दम भर रहे थे। चौधरी रणजीत सिंह की एंट्री और इनेलो से आदित्य चौटाला के आने पर उनको कड़ा संघर्ष करना पड़ेगा।

[ad_2]
Sirsa News: बिजली मंत्री ने दिया जेजेपी को समर्थन, दिग्विजय का नामांकन भरवाने नजर आए उनके पौत्र

Ambala: आरपीएफ ने अमृतसर-हावड़ा मेल से पकड़ा चार करोड़ का सोना, पुलिस ने चार संदिग्धों को हिरासत में लिया Latest Haryana News

Bhiwani News: सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी पूरक परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 18 तक Latest Haryana News