{“_id”:”67fab08311efec2bae086885″,”slug”:”factory-caught-fire-due-to-lightning-20-quintals-of-straw-burnt-to-ashes-sirsa-news-c-128-1-slko1008-136259-2025-04-12″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sirsa News: बिजली गिरने से फैक्टरी में लगी आग, 20 क्विंटल पराली जलकर हुई राख”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, सिरसा
Updated Sat, 12 Apr 2025 11:57 PM IST
आग पर काबू पाते अग्निशमन कर्मी व ग्रामीण। संवाद
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
रानियां। गांव घोड़ावाली के नजदीक में मैहना रोड पर बिजली गिरने से निजी फैक्टरी में पराली के स्टॉक में आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलने पर अग्निशमन की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक 20 क्विंटल पराली जलकर राख हो गई।
वीरेंद्र छापौला ने बताया कि मैहना खेड़ा रोड पर कृष्ण लाल छापौला की फैक्टरी है। जहां पर हजारों क्विंटल पराली का स्टॉक किया हुआ है। शुक्रवार को स्टॉक में बिजली गिरने से आग लग गई। इससे 20 क्विंटल पराली जलकर राख हो गई।
इसके बाद अग्निशमन कर्मी दो गाड़ियों सहित घटना स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों के संयुक्त सहयोग से आग पर काबू पाया।
[ad_2]
Sirsa News: बिजली गिरने से फैक्टरी में लगी आग, 20 क्विंटल पराली जलकर हुई राख