[ad_1]
सिरसा। हादसे के बाद घटना स्थल पर पहुची डायल 112 की टीम जांच करते हुए। संवाद
संवाद न्यूज एजेंसी
सिरसा। रेलवे फाटक से बालभवन रोड कुछ दिन पहले ही विशेष रूप से ब्रेकर बनाए गए हैं। इन ब्रेकर के कारण मोड़ पर होने के कारण कई बार वाहन चालकों का इनसे नियंत्रण बिगड़ चुका है। कुछ ऐसा ही मामला मंगलवार को दिखा। जब ब्रेकर पर बुलेट मोटरसाइकिल अनियंत्रित होने पर स्पेशल पुलिस कर्मी (एसपीओ) गिर पड़ा और पीछे से आ रही कार का टायर उनके सिर के ऊपर से गुजर गया। इससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया और उन्हें एंबुलेंस की सहायता से निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।
हुडा चौकी में तैनात एसपीओ हरजीत मंगलवार दोपहर बाद बुलेट पर सवार होकर रेलवे फाटक से बालभवन की तरफ आ रहे थे। इसी दौरान संतोषी मां मंदिर के पास बनाए गए ब्रेकर से मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई। बाइक के आगे चल रहे दो युवकों से टकरा कर हरजीत सड़क पर गिर गए। तभी पीछे से तेज रफ्तार कार का पिछला टायर उनके सिर के ऊपर से निकल गया। हादसे के बाद चालक कार लेकर मौके से फरार हो गया।
आसपास के लोग और राहगीर मौके पर पहुंच और घायल को इलाज के लिए नागरिक अस्पताल में पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने घायल को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया लेकिन परिजन उन्हें निजी अस्पताल में ले गए। वहां उनका उपचार किया जा रहा है। पुलिस कर्मी की हालत नाजुक बताई गई है। सूचना मिलने पर बस स्टैंड चौक पुलिस कर्मचारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। बस स्टैंड चाैकी पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
हाल में बनाए गए ब्रेकर रात में हो रहे खतरनाक
बालभवन रोड पर सीसी की सड़क बनाई गई है। कुछ समय पहले ही तारकोल से विशेष रूप से सिंगल ब्रेकर दोनों ओर बनाए गए हैं। सुबह के समय जहां वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। रात के समय ये ब्रेकर दिखाई न पड़ने पर हादसों का कारण बन जाते है। कई बार रात के समय अनियंत्रित होकर दोपहिया वाहन चालक गिर चुके हैं। इन ब्रेकरों का निर्माण किस उद्देश्य से किया गया है किसी को जानकारी नहीं है। बस लोगों ने इतना बताया कि कुछ पक्ष और विपक्ष के राजनीतिक नेताओं की मांग पर यह ब्रेकर बनाए गए हैं।
[ad_2]
Sirsa News: बालभवन रोड पर बने अवैध ब्रेकर पर हादसा, पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल


