{“_id”:”679bb97ba41f7171ea0fbb80″,”slug”:”bar-association-strike-ends-judicial-work-will-start-regularly-from-today-sirsa-news-c-128-1-slko1008-132372-2025-01-30″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sirsa News: बार एसोसिएशन की हड़ताल खत्म, आज से नियमित रूप से होगा न्यायिक कामकाज”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, सिरसा
Updated Thu, 30 Jan 2025 11:10 PM IST
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
सिरसा। जिला बार एसोसिएशन ने अपनी हड़ताल समाप्त कर दी है। वीरवार को हुई बैठक में बार सदस्यों और एक न्यायिक अधिकारी के बीच हुए विवाद का राजीनामा हो गया। ऐसे में शुक्रवार से अदालती कार्यवाही फिर शुरू हो जाएगी।
एसोसिएशन ने व्हाट्सएप ग्रुप में मैसेज जारी करके बार सदस्यों को इस बारे में सूचना दे दी। बार के सदस्यों को बताया कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश सिरसा की अध्यक्षता वाली पीठ और जिला बार एसोसिएशन सिरसा की विधिवत अधिकृत सलाहकार समिति की संयुक्त बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट नौरंग सिंह ने की। बैठक में मामले का सौहार्दपूर्ण ढंग से निपटारा कर दिया गया है। अब न्यायालय का कार्य नियमित रूप से जारी रहेगा।
हड़ताल समाप्त होने से लोगों को काफी राहत मिली है। हड़ताल के चलते न्यायिक कामकाज दो दिन से प्रभावित रहा। इस वजह से जिन केसों की सुनवाई होनी थी, वह नहीं हो सकी और इन केसों में अगली तारीख दे दी गई। बार एसोसिएशन के प्रधान आदित्य राठौर का कहना है कि मामले का निपटारा हो गया है। शुक्रवार से बार सदस्य पहले की भांति अपना कार्य करेंगे।
[ad_2]
Sirsa News: बार एसोसिएशन की हड़ताल खत्म, आज से नियमित रूप से होगा न्यायिक कामकाज