सिरसा। भावदीन रोड पर सीआईए सिरसा पुलिस ने शनिवार को गांव भावदीन निवासी आरोपी विकास उर्फ विक्की को 70.50 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार, बरामद हेरोइन की कीमत 3 लाख 50 हजार रुपये है।
सीआईए प्रभारी सब इंस्पेक्टर प्रेम कुमार ने बताया कि उनकी एक टीम शनिवार को भावदीन रोड पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने बाइक सवार एक युवक को रोका। तलाशी लेने पर बाइक में एक पन्नी मिली। इसे खोला गया तो 70.50 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी विकास के खिलाफ डिंग थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। सीआईए प्रभारी प्रेम कुमार ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा। रिमांड अवधि में सप्लायर व तस्करी के इस नेटवर्क से जुडे़ अन्य लोगों का पता लगाकर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
आरोपी महिला ने थाने में किया आत्मसमर्पण
वहीं, 18.2 ग्राम हेरोइन तस्करी मामले में आरोपी एमसी कॉलोनी, सिरसा निवासी मनदीप कौर ने अग्रिम जमानत मिलने के बाद शनिवार को सिविल लाइन थाना में आत्मसमर्पण किया। सिविल लाइन थाना प्रभारी राधे श्याम ने बताया कि पुलिस ने साज जून 2025 को दो युवकों को हेरोइन सहित गिरफ्तार किया था। पूछताछ में पता चला कि दोनों आरोपी मनदीप कौर से हेरोइन खरीदकर लाए थे। पुलिस ने मनदीप कौर के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी। गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी मनदीप कौर ने हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका लगा दी। हाईकोर्ट ने उसे अग्रिम जमानत देने के साथ जांच में शामिल होने का निर्देश दिया था। थाना प्रभारी का कहना है कि पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया हैै। इसके बाद आरोपी मनदीप कौर को जमानत पर रिहा कर दिया गया।