in

Sirsa News: बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश Latest Haryana News

Sirsa News: बाइक चोर  गिरोह का पर्दाफाश Latest Haryana News

[ad_1]

सिरसा। पुलिस ने बाइक चाेर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर उनसे चोरी की 25 बाइकें बरामद की हैं।

Trending Videos

एसपी विक्रांत भूषण ने बताया कि शहर और आसपास के क्षेत्रों में हुई बाइक चोरी की वारदातों को सुलझाने के लिए स्पेशल स्टाफ टीम के प्रभारी संदीप कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था। इस टीम ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाकर गिरोह के चार सदस्यों को शहर के हुडा सेक्टर से काबू कर उनकी निशानदेही पर 25 बाइकें बरामद कीं। आरोपियों की पहचान थाना उकलाना, जिला हिसार के वार्ड नंबर-11 निवासी संदीप कुमार समेत गांव कोटली निवासी निवासी संजय, जसवंत और सोनू के रूप में हुई। इस गिरोह का सरगना उकलाना निवासी संदीप है। वह अन्य आरोपियों का रिश्तेदार बताया गया है।

एसपी ने बताया कि बरामद सभी बाइकें करीब छह माह के दौरान शहर समेत आसपास क्षेत्रों से चुराई गई थी। बरामद मोटरसाइकिलों में से 21 बाइकें सिरसा जिले के क्षेत्रों से, जबकि चार बाइक फतेहाबाद और हिसार क्षेत्र से चुराई गई थी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपी नशा करने के आदी बताए गए हैं। वह नशे की पूर्ति के लिए बाइक चोरी कर रहे थे। उन्हें अदालत में पेश कर रिमांड लिया जाएगा। इस दौरान बाइक चोरी की अन्य वारदातों समेत गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में पूछताछ की जाएगी।

ईंटें मंगवाने के लिए लेकर आया था रुपये, घर से चोरी

ओढां। गांव मिठड़ी में चोर रात के समय एक घर में घुसकर हजारों रुपये की नकदी व मोबाइल चोरी कर ले गए। ओढां पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में गुरप्रीत सिंह ने बताया कि वह दिहाड़ी-मजदूरी करता है। बीती 4 सितंबर की रात्रि अज्ञात चोर उसके घर में घुसकर कमरे में संदूक में रखी 20 हजार रुपये की नकदी व उसका मोबाइल चोरी कर ले गए। उक्त 20 हजार रुपये वह गुरदास सिंह से अपने घर में ईंटें मंगवाने के लिए लेकर आया था।

[ad_2]
Sirsa News: बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश

Sirsa News: कालांवाली में ड्रग विभाग ने मेडिकल स्टोर पर सील किया मारा छापा Latest Haryana News

Sirsa News: कालांवाली में ड्रग विभाग ने मेडिकल स्टोर पर सील किया मारा छापा Latest Haryana News

Paris Paralympics Medal Tally: प्रवीण कुमार के गोल्ड के साथ मेडल टैली में किस नंबर पर पहुंचा भारत? रच दिया इतिहास Today Sports News

Paris Paralympics Medal Tally: प्रवीण कुमार के गोल्ड के साथ मेडल टैली में किस नंबर पर पहुंचा भारत? रच दिया इतिहास Today Sports News