in

Sirsa News: बस स्टैंड के पार्क में बना दी पार्किंग हरियाली हुई खत्म, अधिकारी बेखबर Latest Haryana News

[ad_1]

सिरसा। बस स्टैंड परिसर में बने पार्क को पार्किंग स्थल बना दिया गया है। इस कारण यात्रियों को धूप में खड़े होकर बस का इंतजार करना पड़ता है, जबकि इस मामले से अधिकारी बेखबर हैं। बस स्टैंड से प्रतिदिन करीब 10 हजार यात्रियों का आवागमन होता है।

Trending Videos

बस स्टैंड में परिवहन विभाग की लापरवाही देखने को मिली है। अधिकारियों की आंखों के नीचे से ग्रीन पार्क को पार्किंग स्थल में तब्दील कर दिया गया है। बीते चार साल से यही स्थिति होने के कारण पार्क बिल्कुल खत्म हो चुका है। इसका नुकसान आमजन को भुगतना पड़ रहा है। कई बार यात्रियों और कर्मचारियों की ओर से अधिकारियों को अवगत करवाया गया है, लेकिन इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा है।

पार्किंग स्थल के लिए जगह निर्धारित

रोडवेज की ओर से पार्किंग के टेंडर के समय पार्किंग स्थल के लिए जगह निर्धारित की गई है। इसको पार्किंग चला रहे लोगों ने पार्क और पार्किंग की दीवार को तोड़कर पार्क को भी पार्किंग स्थल में बदल दिया है। पार्क में लगे पेड़-पौध नष्ट हो गए हैं। कई पेड़ तो अब भी सूखे खड़े हैं।

परिसर में भी खड़े रहते है वाहन

बस स्टैंड परिसर भी निजी वाहनों के लिए पार्किंग स्थल बनकर रह गया है। कई बार तो यहां पर बसों से ज्यादा निजी वाहनों का जमावड़ा नजर आता है। उस स्थिति में बसों को जगह ही नही मिल पाती। अधिकारी भी इन हालात पर काबू पाने में बेबस बने हुए हैं।

बाहर ऑटो रिक्शा और ई-रिक्शा चालकों सा अतिक्रमण

बस स्टैंड के बाहर दोनों गेटों के पास ऑटो चालकों और ई-रिक्शा चालकों ने कब्जा कर रखा है। 100 से ज्यादा ऑटो व ई-रिक्शा नियमित रूप से खड़े रहते हैं। इससे पैदल आने जाने वालों को भी रास्ता नहीं मिल पाता है।

कोट्स

पार्क में पार्किंग को लेकर कई बार उच्च अधिकारियों को शिकायत की गई है। बस स्टैंड में दो पार्क हैं। इनमें से एक पार्क पर पार्किंग वाला का कब्जा हो गया है। इस पार्क को यात्रियों के आराम करने के लिए बनाया गया था। कर्मचारी भी थक कर आराम कर लेते थे। अब यात्रियों के साथ कर्मचारियों को भी आराम के लिए इधर-उधर बैठना पड़ता है। गर्मी के दिनों में बहुत ही मुश्किल होती है।- मदन लाल खोथ, जिला प्रधान, सर्वकर्मचारी संघ हरियाणा।

कोट्स

इस बारे में मेरे पास अभी तक ऐसा कोई मामला नहीं आया है। मैं अभी ही यहां पर पोस्टिंग पर आया हूं। अगर ऐसा कुछ है तो सख्ती से इस पर कार्यवाही कि जाएगी। – अजय दलाल, रोडवेज प्रबंधक, सिरसा

[ad_2]
Sirsa News: बस स्टैंड के पार्क में बना दी पार्किंग हरियाली हुई खत्म, अधिकारी बेखबर

Fatehabad News: रागनी में पीएमश्री विद्यालय जाखल और राजकीय विद्यालय नत्थुवाल बना विजेता Haryana Circle News

Rohtak News: अचानक गिरने वाले एथलीटों के प्रबंधन पर दिया व्याख्यान Latest Haryana News