{“_id”:”67bcb924bc448ff7700e22ca”,”slug”:”students-sat-in-front-of-the-bus-and-staged-a-protest-the-manager-said-it-will-come-on-time-from-tomorrow-sirsa-news-c-128-1-sir1002-133804-2025-02-24″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sirsa News: बस के आगे बैठ विद्यार्थियों ने दिया धरना प्रबंधक बोले- कल से समय पर आएगी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
#
रोड़ी मेन चौक पर बस रोक आगे बैठकर प्रदर्शन करते छात्र-छात्राएं।
रोड़ी। शहर के मुख्य चौक पर सोमवार सुबह 8 बजे विद्यार्थियों ने हरियाणा रोडवेज की बस को रोककर रोष प्रदर्शन किया। गांव रोड़ी के आस-पास के गांवों के लगभग 30-40 विद्यार्थी सिरसा के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में पढ़ने के लिए जाते हैं। रोडवेज बस निर्धारित समय पर नहीं आने से नाराज छात्रों ने रोडवेज की बस के आगे बैठकर धरना दिया।
Trending Videos
#
धरने की सूचना मिलने के बाद डायल 112 मौके पर पहुंची और पंचायत के लोग भी आ गए। सभी ने छात्रों को समझाया कि वह इस मामले में रोडवेज प्रबंधन को अपना ज्ञापन सौंपे। पुलिस अधिकारियों ने मौके पर उनकी रोडवेज प्रबंधन के साथ में बातचीत करवाई। इसके बाद छात्रों ने अपना धरना समाप्त कर दिया। इस मौके पर रमनदीप सिंह, साहिलप्रीत सिंह, सिकंदर सिंह, वकील सोनी, सिकंदर सिंह, मनताज सिंह, अजय, मनजिंदर सिंह व अन्य बताया कि हरियाणा रोडवेज की एक बस सुबह करीब 8 बजे गांव सुरतिया से चलकर 8.15 बजे गांव रोड़ी पहुंचती है।
दिसंबर माह के बाद से ही बस चालक अपनी मर्जी से बस लेकर रोड़ी पहुंच रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बस निर्धारित समय से कभी आधा घंटा या कभी एक घंटा पहले निकल जाती थी। इस कारण छात्र-छात्राओं और अन्य यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। बस का समय सही करवाने के लिए विद्यार्थियों ने कई बार सिरसा डिपो प्रबंधक को लिखित में ज्ञापन देकर इस समस्या का समाधान करने के लिए गुहार लगाई थी। आसपास के गांवों की पंचायतों से भी लिखित में गुहार लगाकर समस्या का समाधान करने की मांग की। कोई सुनवाई नहीं हुई, तो अब थक- हारकर छात्राओं ने एकत्रित होकर सोमवार सुबह साढ़े सात बजे रोड़ी के बस स्टैंड पर पहुंचकर बस को घेरकर विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की।
डिपो प्रबंधक से मिले छात्र
प्रदर्शन खत्म करने के बाद सिरसा आकर डिपो प्रबंधन के साथ छात्रों ने मुलाकात की। उन्होंने अपना मांगपत्र उन्हें सौंपा। डिपो प्रबंधक ने आश्वासन दिया कि मंगलवार से बस निर्धारित समय पर पहुंचेगी। वहीं, छात्रों ने कहा कि यदि मंगलवार से बस नियमित समय पर नहीं आएगी तो परिजनों के साथ धरना दिया जाएगा।
#
[ad_2]
Sirsa News: बस के आगे बैठ विद्यार्थियों ने दिया धरना प्रबंधक बोले- कल से समय पर आएगी