{“_id”:”67952c09c2a9b8c16b099487″,”slug”:”passengers-did-not-get-the-benefit-of-happy-card-in-buses-had-to-pay-fare-sirsa-news-c-128-1-slko1008-132128-2025-01-25″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sirsa News: बसों में यात्रियों को हैप्पी कार्ड का नहीं मिला लाभ, देना पड़ा किराया”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सिरसा डिपो में उपस्थित यात्री। संवाद
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
सिरसा। विभागीय वेबसाइट में अपग्रेडेशन होने के चलते बसों में हैप्पी कार्ड नहीं चले। इसके कारण यात्रा करने वाले हैप्पी कार्ड के लाभार्थियों को किराया देने के बाद सफर करना पड़ा है। जिले में अब तक कुल 93452 हैप्पी कार्ड के लाभार्थी हैं। वहीं, शनिवार को डिपो में कार्ड वितरण करने का काम भी बंद रहा।
रोडवेज विभाग की तरफ से जिले में 109443 कार्ड बनाए जा चुके हैं। इसमें 93452 कार्ड बंट चुके हैं। 15991 कार्ड अभी तक वितरण नहीं किए गए है। शनिवार को बस में यात्रा करने वाले मनीष कुमार, सुरेश, राजेश आदि ने बताया कि उनका हैप्पी कार्ड बना हुआ है। बस में सिरसा से हिसार जाना है।
बस में हैप्पी कार्ड नहीं चलने के चलते उन्हें किराया देना पड़ा है। सुनीता ने बताया कि उसे सिरसा से फतेहाबाद जाना है। हैप्पी कार्ड के न चलने से किराया देकर टिकट लिया है।
[ad_2]
Sirsa News: बसों में यात्रियों को हैप्पी कार्ड का नहीं मिला लाभ, देना पड़ा किराया