{“_id”:”678404c5591941ff0c0cd17d”,”slug”:”the-youth-of-bansudhar-got-the-gift-of-a-gym-modern-machines-were-installed-at-a-cost-of-rs-135-lakh-sirsa-news-c-128-1-sir1002-131412-2025-01-12″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sirsa News: बनसुधार के युवाओं को मिली जिम की सौगात, साढे 13 लाख से आधुनिक मशीनों की स्थापित”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
जिम का उद्घाटन करते वरिष्ठ भाजपा नेता ठाकुर भगवत दयाल।जिम का उद्घाटन करते वरिष्ठ भाजपा नेता ठाक – फोटो : जिम का उद्घाटन करते वरिष्ठ भाजपा नेता ठाकुर भगवत दयाल।
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
रानियां। गांव बनसुधार के युवाओं को रविवार को जिम की सौगात मिली है। जिम में करीब साढ़े 13 लाख रुपये से आधुनिक मशीनों को स्थापित किया गया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता भगवत दयाल ओटू ने बतौर मुख्यातिथि पहुंचकर जिम का उद्घाटन किया।
उन्होंने युवाओं को नियमित रूप से जिम में कसरत करने और खुद को शारीरिक रूप से स्वस्थ रखने की बात कही। उन्होंने कहा कि सरकार का ध्यान युवा पीढ़ी को नशे से दूर कर शारीरिक रूप से स्वस्थ तथा खेलों की ओर अग्रसर करना है।
गांव के सरपंच मनोज कुमार ने हा कि गांव के युवा पिछले लंबे समय से जिम की मांग उठ रहे थे, जो अब पूरी हुई। उन्होंने युवाओं से कहा कि वे जिम के सभी उपकरणों को सावधानी पूर्वक इस्तेमाल करें। इस सार्वजनिक स्थान व सामान का उपयोग करते हुए सकारात्मक दिशा में आगे बढ़े। इस अवसर पर सरपंच मनोज कुमार, ब्लॉक समिति मेंबर सुरेश कंबोज, बलवान सिंह एसडीओ पंचायती राज विभाग, नत्थूराम सहाराण धोतड़, सुभाष सैनी ओटू सहित गांव के मौजिज व्यक्ति और युवा मौजूद रहे।
[ad_2]
Sirsa News: बनसुधार के युवाओं को मिली जिम की सौगात, साढे 13 लाख से आधुनिक मशीनों की स्थापित