[ad_1]
सिरसा। बदलती जीवन शैली और नशे के कारण के कारण जिले के नागरिक अल्जाइमर की चपेट में आ रहे हैं। इस कारण लोगों की याददाश्त कम हो रही है। नागरिक अस्पताल में प्रतिदिन 8 से 10 मरीज अल्जाइमर की बीमारी के आ रहे हैं। चिकित्सकों के अनुसार पहले यह बीमारी बुजुर्गों में देखी जाती थी, लेकिन नशे की लत के कारण अब लोगों में 40 वर्ष की उम्र के बाद ही अल्जाइमर की बीमारी हो रही है।
जिले में महिलाओं के मुकाबले पुरुष अल्जाइमर की अधिक चपेट में आ रहे हैं। यह नहीं एल्कोहल, धूम्रपान व नशे के सेवन के कारण यह बीमारी तेजी से बढ़ रही है। बदलते खानपान, फास्ट फूड का अधिक सेवन व नशे की प्रवृति के कारण अल्जाइमर के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। उम्र बढ़ने के साथ इस बीमारी का खतरा बढ़ता जाता है। बीमारी के कारण बातों को भूलना, आखों में धुंधलापन और देखने में परेशानी होती है। अल्जाइमर का सीधा असर दिमाग पर होता है, जो दिमाग के कार्यों को प्रभावित करता है। जिससे लगभग पूरे शरीर का हिस्सा प्रभावित होता है।
धीरे-धीरे दिमाग काम करना बंद कर देता है
अल्जाइमर के कारण मरीज की याददाश्त कमजोर हो जाती है। आखों की रोशनी कम होने लगती है, वह अजीब बातें करने लग जाता है। धीरे-धीरे दिमाग काम करना बंद कर देता है। कभी कभार तो मरीज अपना नाम तक भूल जाता है। उसे कुछ भी याद नहीं रहता है। खास बात यह है कि जिसको यह बीमारी लग जाती है तो उसे जीवनभर दवा लेनी पड़ती है।
अल्जाइमर की चपेट में आने से पहले के लक्षण
नींद कम आती है, बार-बार बातों को भूलना
चिंता करना और ज्यादा सोचना
एक बात को बार-बार दोहराना

राजमर्रा के कामों को जैसे मोबाइल नंबर भूलना, कपड़ें कौन से पहने है ये भी भूलना
कार्य की मैनेजमेंट में परेशानी
किसी भी बात पर ध्यान केंद्रित न कर पाना।
ये बरतें सावधानियां
दिमाग पर दबाव या परेशानी महसूस हो तो मरीज को तुरंत चिकित्सक की सलाह लें।
खानपान पर ध्यान दें, ज्यादा मीठा, ज्यादा नमकीन, मसालेदार भोजन न खाएं।
अच्छी नींद लेना जरूरी है।
दिमाग को तनाव मुक्त रखें, ज्यादा चिंता न करें।
परिवार को समय दें, संवेदनशील बनें।
शराब का ज्यादा सेवन न करें।
चिकित्सक के अनुसार समय पर दवाओं का सेवन करें।
जिन मरीजों को शुरुआत में लक्षण दिखाए दे तो बिना देरी किए तुरंत चिकित्सक के पास जाएं और इलाज लें। जितना जल्दी इसका इलाज शुरू होगा उतना इस बीमारी पर नियंत्रण हो पाएगा।
[ad_2]
Sirsa News: बदलती जीवन शैली और नशे की लत के कारण घट रही लोगों की याददाश्त