in

Sirsa News: बढ़ रहा गले का संक्रमण, ठीक होने में लगे रहे नौ दिन, ठंडी चीजों से परहेज रखने की सलाह Latest Haryana News

Sirsa News: बढ़ रहा गले का संक्रमण, ठीक होने में लगे रहे नौ दिन, ठंडी चीजों से परहेज रखने की सलाह Latest Haryana News


संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos

सिरसा। जिले के मौसम में रोजाना हो रहे बदलाव के कारण आमजन वायरल की चपेट में आ रहे हैं। इससे गले में संक्रमण भी हो रहा है। इस कारण नागरिक अस्पताल की ओपीडी में आने वाले मरीजों की संख्या बढ़ गई है। नागरिक अस्पताल में गला दर्द और इस कारण बुखार पीड़ित औसतन 50 मरीज रोजाना आ रहे हैं। मरीजों के इलाज में करीब नौ दिन का समय लग रहा है। चिकित्सक इन मरीजों को इलाज के साथ बदलते मौसम में ठंडी चीजों से परहेज की सलाह दे रहे हैं।

तेजी से फैल रहा संक्रमण लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। इस कारण नागरिक अस्पताल में गला दर्द और वायरल के मरीजाें की ओपीडी बढ़ गई है। अस्पताल में पहले 100 से कम ओपीडी रहती थी, लेकिन अब इसमें 40 फीसदी तक बढ़ोतरी होने पर दैनिक ओपीडी 140 तक पहुंच गई है। संक्रमण के कारण गला दर्द होता है, जिसके बाद मरीजों को खांसी होने लगती है। गले में दर्द के कारण मरीजों को बुखार आ रहा है। इससे परेशान कई मरीजों को अस्पताल में भर्ती तक होना पड़ रहा है।

नागरिक अस्पताल में गला दर्द की दवा लेने आए हैं। दो दिनों से गला दर्द और बुखार है। पहले घरेलू विधि से इलाज करते रहे, लेकिन सही नहीं हुआ। अब दवा लेने के लिए अस्पताल में आए हैं। डॉक्टर ने दवा के साथ परहेज भी बताया है। – सुखदीप कौर, ढाणी मीरपुर।

गले में दर्द और बुखार की दवा लेने के लिए आए हैं। इससे खाने-पीने में परेशानी हो रही है। पर्ची कटवा ली है, लेकिन भीड़ ज्यादा होने के कारण अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। नंबर आते ही चिकित्सक को दिखाकर हम जरूरी दवा लेंगे। – पवन, सिरसा।

मौसम में बदलाव के कारण वायरल संक्रमण बढ़ रहा है। कई लोग इसकी चपेट में आने से बीमार पड़ रहे हैं। वायरल के कारण गले में संक्रमण और खांसी भी लोगों को परेशान कर रही है। ऐसे मरीजों को दवा के साथ ठंडी चीजों का सेवन न करने की सलाह दी जा रही है। – डॉ. पंकज कुमार, ईएनटी चिकित्सक, नागरिक अस्पताल, सिरसा।

बॉक्स

संक्रमण से कैसे करें बचाव

-अधिक तला भूना खाने से बचें।

-कटे-फटे फलों का सेवन न करें।

-भीड़ वाली जगह पर मास्क का प्रयोग करें।

-स्वच्छता का ध्यान रखें और गुनगुना पानी पीएं।

-कोई भी परेशानी होने पर तुरंत चिकित्सक से परामर्श लें।

-एसी-कूलर में न सोएं और ठंडे पेय पदार्थ का सेवन न करें।

-गले में संक्रमण होने पर नमक डालकर गर्म पानी से गरारे करें।


Sirsa News: बढ़ रहा गले का संक्रमण, ठीक होने में लगे रहे नौ दिन, ठंडी चीजों से परहेज रखने की सलाह

Rewari News: बाबा मुक्तेश्वपुरी मठ में जागरण व भंडारे का आयोजन  Latest Haryana News

Rewari News: बाबा मुक्तेश्वपुरी मठ में जागरण व भंडारे का आयोजन Latest Haryana News

दुर्घटना के बाद के 45 मिनट का समय घायल के जीवन की रक्षा के लिए विशेष : सचिव  Haryana Circle News

दुर्घटना के बाद के 45 मिनट का समय घायल के जीवन की रक्षा के लिए विशेष : सचिव Haryana Circle News