in

Sirsa News: बंद फाटक के नीचे से गुजरने वाले वाहन चालकों पर होगी कार्रवाई, पुलिसकर्मी तैनात Latest Haryana News

#

[ad_1]


रेलवे फाटक के अंदर खडे होकर वाहन चालकों को गाइड करते पुलिसकर्मी। संवाद

संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos

सिरसा। यातायात व्यवस्था का सुचारू करने के लिए पुलिस प्रशासन के प्रयास जारी हैं। इसके तहत ही अब परशुराम चाैक व आंबेडकर चाैक को वन-वे कर दिया है। इसके अलावा रेलवे फाटक पर पुलिस कर्मी तैनात किए हैं।

गलत दिशा से वाहन क्रॉस करवाना और फाटक से नीचे से दोपहिया वाहनों को निकालने की लोगों को आदत पड़ी हुई। इसी अव्यवस्था के कारण रेलवे फाटक पर जाम लगता है। अब यहां पर पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं, जो वाहन चालकों को बंद फाटक के नीचे से गुजरने और गलत दिशा में वाहन खड़ा करने से रोकेंगे। इसके अलावा ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। वहीं बाजारों में नियमित रूप से अभियान चलाकर अतिक्रमण व गलत पार्किंग करने वाले वाहन चालकों के चालान किए जाएंगे। सोमवार को क्रेन लेकर यातायात प्रभारी शमशेर सिंह फील्ड में उतरे और 100 वाहनों के चालान काटे।

नगर परिषद का लिया जाएगा सहयोग

जिला नगर आयुक्त सुरेंद्र बैनीवाल ने कुछ समय पूर्व फील्ड में उतरकर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों व रेहड़ी वालों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। विधायक गोकुल सेतिया ने भी इसका समर्थन किया था और बाजारों में व्यापारियों से अपील की थी। इसके बाद भी स्थिति में सुधार नहीं हुआ। डबवाली रोड पर अस्पताल व निजी कार्यालयों के आगे सड़क पर वाहनों की पार्किंग होती है। यातायात प्रभारी ने कहा कि नगर परिषद के अधिकारियों से बातचीत कर संयुक्त रूप अभियान चलाया जाएगा।

प्रतिदिन 100 चालान काटेंगे

यातायात प्रभारी शमशेर सिंह ने बताया कि बाजारों में व्यवस्था बनाने को लेकर कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। वाहनों को गलत पार्क करने वाले , गलत साइड वाहन चलाने वाले व अन्य तरह से यातायात को बाधित करने वाले सभी के खिलाफ कार्रवाई होगी। 100 चालान प्रतिदिन काटे जाएंगे। लोगों से अपील है कि वह यातायात नियमों का पालन करें। वाहनों को इस दौरान जब्त भी किया जाएगा।

[ad_2]
Sirsa News: बंद फाटक के नीचे से गुजरने वाले वाहन चालकों पर होगी कार्रवाई, पुलिसकर्मी तैनात

कभी कप्तान नहीं बन पाएंगे जसप्रीत बुमराह? सबसे बड़ी वजह का हो गया खुलासा! Today Sports News

कभी कप्तान नहीं बन पाएंगे जसप्रीत बुमराह? सबसे बड़ी वजह का हो गया खुलासा! Today Sports News

स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग का शेयर 22.8% ऊपर ₹172 पर लिस्ट:  इश्यू प्राइस ₹140 था, फार्मास्यूटिकल के लिए इंजीनियरिंग इक्विपमेंट बनाती है कंपनी Business News & Hub

स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग का शेयर 22.8% ऊपर ₹172 पर लिस्ट: इश्यू प्राइस ₹140 था, फार्मास्यूटिकल के लिए इंजीनियरिंग इक्विपमेंट बनाती है कंपनी Business News & Hub