{“_id”:”67ace7bb71199db4b201896a”,”slug”:”cricket-mahakumbh-begins-in-phulkan-interesting-matches-took-place-on-the-first-day-sirsa-news-c-128-1-sir1002-133110-2025-02-12″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sirsa News: फूलकां में क्रिकेट महाकुंभ का आगाज, पहले दिन हुए रोचक मैच”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फूलकां में क्रिकेट महाकुंभ के दौरान मौजूद खिलाड़ी व अन्य। स्राेत : आयोजक
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
सिरसा। गांव फूलकां में बुधवार को क्रिकेट महाकुंभ का आगाज हुआ। टूर्नामेंट के पहले दिन कई रोचक मैच हुए। पहले मैच में गिंदड़ा की टीम ने भगत सिंह युवा क्लब फूलकां को मात देते हुए जीत हासिल की। दूसरे मैच में जमाल मधु ने शहीदांवाली की टीम को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
टूर्नामेंट की अध्यक्षता करते हुए मास्टर धर्मेंद्र शास्त्री ने खिलाड़ियों से रूबरू होकर उनका हौंसला बढ़ाया। इस क्रिकेट महाकुंभ का आगाज करने के लिए हैंडबाल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रधान एवं जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला को पहुंचना था, किंतु उत्तराखंड में कार्यक्रम के चलते वे अब 14 फरवरी को फूलकां में पहुंचेंगे।
टूर्नामेंट के आयोजनकर्ता डॉ. सुनील कुलड़िया व सिद्धार्थ कुलड़िया ने बताया कि इस टूर्नामेंट में ग्रामीण क्रिकेट, ओल्ड इज गोल्ड व डॉक्टर्स इलेवन प्रतियोगिता आयोजित होंगी। पहला मैच गिंदड़ा व भगत सिंह युवा क्लब फूलकां के बीच खेला गया। इसमें गिंदड़ा ने राय साहब के अर्धशतक की बदौलत मैच जीत लिया। दूसरे मैच में जमाल की टीम ने शानदार मैच खेलते हुए शहीदांवाली को हराया। इस मैच में जमाल मधु के बल्लेबाज साहिल ने अर्धशतक लगाया और दो विकेट भी हासिल किए। टूर्नामेंट में पुल वाइज मैच खेले जाएंगे।
आयोजनकर्ताओं ने बताया कि ग्रामीण टूर्नामेंट में प्रथम पुरस्कार 31000 रुपये, द्वितीय को 21 हजार रुपये और तीसरे व चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों को 41-41 सौ रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। ओल्ड इज गोल्ड मुकाबलों में प्रथम टीम को 21 हजार रुपये व द्वितीय रहने वाली टीम को 11 हजार रुपये का नकद पुरस्कार मिलेगा। इसके अलावा डॉक्टर्स इलेवन में ट्रॉफी व एक सरप्राइज गिफ्ट दिया जाएगा।
नशे से बचें युवा, खेलों को दें बढ़ावा : मुख्य अतिथि
मुख्य अतिथि मास्टर धर्मेंद्र शास्त्री ने युवाओं को खेल भावना से मैदान में प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि जीवन में युवावस्था एक महत्वपूर्ण पड़ाव है। इसमें युवाओं को पढ़ाई के साथ खेलों में भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। खेलों से उनमें कुशल नेतृत्व की भावना विकसित होती है। खेलों से आपसी भाईचारे की भावना भी बढ़ती है। युवाओं को नशे जैसी प्रवृति से बचना चाहिए।
[ad_2]
Sirsa News: फूलकां में क्रिकेट महाकुंभ का आगाज, पहले दिन हुए रोचक मैच