in

Sirsa News: फुटबाल अंडर-19 आयु वर्ग में सिरसा की टीम ने डबवाली को हराया Latest Haryana News

Sirsa News: फुटबाल अंडर-19 आयु वर्ग में सिरसा की टीम ने डबवाली को हराया Latest Haryana News

[ad_1]

सिरसा। बरनाला रोड स्थित शहीद भगत सिंह खेल स्टेडियम में शिक्षा विभाग की ओर से जिलास्तरीय खेलों का आयोजन किया जा रहा है। इसमें जिलेभर के स्कूलों की टीमें भाग ले रहीं हैं। खेलों के लिए खिलाड़ियों में काफी जोश दिखा। स्टेडियम में शुक्रवार को कई स्कूलों के महिला और पुरुषों की टीमों के बीच फुटबाल, कबड्डी, वॉलीबाल, बास्केटबाल, खो-खो और हैंडबाल के फाइनल मुकाबले करवाए गए।

Trending Videos

इस प्रकार रहे फुटबाल और खो-खो के मुकाबले

फुटबाल अंडर-19 महिला वर्ग में डबवाली को हराकर सिरसा की टीम ने फाइनल मुकाबला जीता। अंडर-17 महिला वर्ग में डबवाली की टीम ने चोपटा की टीम को हराया। फुटबाल अंडर-14 महिला वर्ग में सिरसा की टीम ने डबवाली को मात दी। खो-खो अंडर-14 पुरुष वर्ग रानियां की टीम ने सिरसा को हराया। अंडर-11 के फाइनल में भी रानियां की टीम ने सिरसा को हराया।

कबड्डी में ऐलनाबाद की टीम रही विजेता

कबड्डी के दिलचस्प मुकाबले हुए। इनके अंडर-11 आयु वर्ग की कबड्डी में कुल छह टीमों ने भाग लिया। सेमीफाइनल में तीन टीमें पहुंची। सेमीफाइनल में डबवाली ने नाथूसरी चोपटा की टीम को 29-11 से हराया। ओढ़ा की टीम ने ऐलनाबाद को 24-16 से हराया। अंडर-11 कबड्डी के फाइनल में ऐलनाबाद की टीम ने नाथूसरी चोपटा को 26-19 से हराया।

शिक्षकों के साथ पीटी और खेल कोचों ने संभाली कमान

डीईओ ज्ञान सिंह की देखरेख में जिलास्तरीय खेलों का आयोजन 25 अगस्त से छह सितंबर तक करवाया जा रहा है। इनमें जिलेभर के स्कूलाें से टीमें पहुंच रहीं हैं। शिक्षा विभाग के अधिकारियों, शिक्षक, खेल कोच और पीटीआई ने इन आयोजनों की कमान संभाली है। आयोजन में एलसी केवल कंबोज, जिला सचिव मदन मलिक, एईईओ हरबंस सिंह, आयोजक सचिव नवजीत सिंह, राजेंद्र कुमार, दयाराम, चरणजीत भाकर, इंद्रजीत काहलो, सन्नी कोच, जेपी नीमला पीटीआई, हरबंस बराड़, पीटीआई सुरेंद्र आदि का सहयोग रहा।

[ad_2]
Sirsa News: फुटबाल अंडर-19 आयु वर्ग में सिरसा की टीम ने डबवाली को हराया

Sirsa News: चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के लिए राष्ट्रपति को दिया औपचारिक निमंत्रण Latest Haryana News

Sirsa News: चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के लिए राष्ट्रपति को दिया औपचारिक निमंत्रण Latest Haryana News

Mahendragarh-Narnaul News: जैलाफ के रवि कुमार ने लंबीकूद में अव्वल  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: जैलाफ के रवि कुमार ने लंबीकूद में अव्वल haryanacircle.com