{“_id”:”67bcb75a72015b7cb50f160e”,”slug”:”solved-the-problems-faced-in-making-the-project-sirsa-news-c-128-1-sir1002-133786-2025-02-24″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sirsa News: प्रोजेक्ट बनाने में आ रहीं समस्याएं सुलझाईं”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
राजकीय महिला महाविद्यालय के इग्नू अध्ययन केंद्र में सत्र जुलाई 2024 के विद्यार्थियों की समस्याओ
#
सिरसा। राजकीय महिला महाविद्यालय के इग्नू अध्ययन केंद्र में सत्र जुलाई 2024 के विद्यार्थियों की समस्याओं के समाधान के लिए विशेष सत्र का आयोजन किया गया। इग्नू अध्ययन केंद्र के संयोजक डॉ. विक्रमजीत सिंह ने बताया कि यह सत्र सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक चला। सत्र में विद्यार्थियों को असाइनमेंट और प्रोजेक्ट बनाने से आ रहीं समस्याओं का निपटान किया गया।
Trending Videos
सहायक समन्वयक डॉ. सतपाल, राजनीतिशास्त्र के एकेडमिक काउंसलर डॉ. सतपाल, सहायक ललित कुमार, अध्ययन केंद्र के सहायक बलजीत सिंह ने 40 विद्यार्थियों की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान बताया। विद्यार्थियों की जिज्ञासा शांत करने के लिए उनके प्रश्नों के उत्तर भी दिए। सहायक ललित कुमार ने सत्र के दौरान विद्यार्थियों को इग्नू की अध्ययन सामग्री, परीक्षा, असाइनमेंट जमा करने की प्रक्रिया, ऑनलाइन संसाधनों, डीईसीई के प्रोजेक्ट बनाने के तरीके बताए।
विद्यार्थियों ने इस आयोजन की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस अध्ययन केंद्र का स्टाफ विद्यार्थियों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनकर प्रक्रिया पूरी करने में आ रहीं समस्याओं का निपटान करता है। यह सत्र उनके लिए बेहद उपयोगी और प्रेरणादायक साबित हुआ। सहायक समन्वयक डॉ. सतपाल ने इन विद्यार्थियों से उच्च शिक्षा ग्रहण करने के इच्छुक अपने आसपास के अन्य लोगों को भी जागरूक करें। उन्होंने बताया कि इग्नू की अधिकारिक वेबसाइट https://ignouadmission.samarth.edu.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करके प्रवेश ले सकते हैं। इग्नू, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार से संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों में जनवरी सत्र में दाखिलों की अंतिम तिथि 28 फरवरी है।
[ad_2]
Sirsa News: प्रोजेक्ट बनाने में आ रहीं समस्याएं सुलझाईं