{“_id”:”67e04a6219016f38b60b9d08″,”slug”:”the-administration-removed-illegal-occupation-from-the-panchayat-land-in-godika-sirsa-news-c-128-1-svns1027-135138-2025-03-23″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sirsa News: प्रशासन ने गोदिका में पंचायती जमीन से हटवाया अवैध कब्जा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, सिरसा
Updated Sun, 23 Mar 2025 11:22 PM IST
गांव गोदिका में कब्जा की हुई जमीन पर हल चलाता कर्मचारी । संंवाद
#
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
सिरसा। डबवाली के गांव गोदिका में प्रशासन ने रविवार को पंचायती जमीन से कब्जा हटवाया। इस दौरान ग्राम पंचायत, प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस बल मौजूद रहा। टीम ने जमीन पर गेहूं की फसल पर हल चलाया और जमीन को खाली करवाकर पंचायत को सौंप दिया।
ड्यूटी मजिस्ट्रेट भारती पुहाल ने बताया कि इस जमीन पर अमर सिंह ने करीब 30 साल पहले कब्जा किया था। यह पंचायत जमीन है और अदालत में केस चल रहा था। अब अदालत के आदेश पर प्रशासन ने 37 कनाल 3 मरले जमीन को खाली करवाकर पंचायत को सौंप दिया है।
उन्होंने बताया कि कोर्ट ने पंचायत के पक्ष में फैसला सुनाया था। इसके बाद भी पंचायत ने कब्जाधारियों को समझाकर गांव में भाईचारा बनाए रखने के लिए जमीन खाली करने को कहा था, लेकिन कब्जाधारी जमीन छोड़ने को तैयार नहीं हुए थे। जमीन पर उन्होंने गेहूं और सरसों की बिजाई कर रखी थी। सरसों की कटाई कब्जाधारी ने कर ली है, जबकि गेहूं पक रहा था। पंचायत ने कहा कि शांतिपूर्वक प्रशासनिक कार्रवाई हुई।
[ad_2]
Sirsa News: प्रशासन ने गोदिका में पंचायती जमीन से हटवाया अवैध कब्जा