[ad_1]
नगर परिषद प्रधान पद के लिए जजपा के प्रत्याशी प्रवीण कुमार समर्थकों के साथ। स्वयं
सिरसा। नगर परिषद सिरसा चुनाव को लेकर जननायक जनता पार्टी ने चेयरमैन पद के लिए प्रवीण कुमार तुर्किया (लक्की चौधरी) मैदान में उतारा है। संत कबीर चौक पर भीम जांड, राजेंद्र कुमार, गोविंदा खनगवाल, राकेश तुर्किया, मुकेश नागर, संजय निनाणिया, सोनू, नरेश जांड, मुकेश कुमार, सोनू भोपड़ व विनोद कायत ने प्रवीण कुमार को बधाई दी।
नगर परिषद चेयरमैन के उम्मीदवार प्रवीण कुमार ने कहा कि वे 17 फरवरी को सुबह 11 बजे बरनाला रोड स्थित चौटाला हाउस से जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला का आशीर्वाद लेकर अपना नामांकन भरने जाएंगे। संवाद
[ad_2]
Sirsa News: प्रवीण कुमार होंगे जजपा के चेयरमैन प्रत्याशी