in

Sirsa News: प्रधान सचिव के सामने मजदूरों ने लगाए धान खरीद में गड़बड़ी के आरोप Latest Haryana News

[ad_1]

Workers made allegations of irregularities in paddy procurement in front of the Principal Secretary

मंडी में बोरी खोलकर धान में नमी की जांच करते अधिकारी।

कालांवाली। धान खरीद को लेकर प्रधान सचिव विजयेंद्र कुमार शुक्रवार को कालांवाली पहुंचे। प्रधान सचिव विजयेंद्र कुमार के आने से पहले ही अतिरिक्त अनाज मंडी में जमकर हंगामा हुआ।

Trending Videos

इस दौरान मजदूरों ने डीसी शांतनु शर्मा, डीएमईओ राहुल कुंडू, मार्केट कमेटी सचिव जयवंती कासनिया, हैफेड मैनेजर प्रदीप खन्ना, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर अमित कुमार सहित कई अधिकारियों और शेलर संचालकों के सामने धान खरीद में गड़बडी के गंभीर आरोप लगाए।

मजदूर यूनियन के प्रधान मुकेश कुमार, प्रधान केवल, सुखदेव डाबला, रमेश, सूरजभान, चन सिंह, सन्नी, सोमनाथ, चांदी राम व अन्य ने बताया कि मंडी में धान की खरीद सरकार व एजेंसियों की जगह पर शेलर संचालकों के द्वारा की जाती है। शेलर संचालक राजस्थान या अन्य राज्यों से 1600 से 1800 रुपये प्रति क्विंटल से धान खरीदकर आगे सरकार को करीब 2300 रुपये में बेचकर सीधे तौर पर मोटा मुनाफा कमा रहे है। मंडी में जितना भी धान पड़ा है, वो धान शेलर संचालकों का है। धान के पास न कोई किसान है और न ही कोई आढ़ती । मंडी में किसानों से भी नमी के नाम पर 2 से 10 किलोग्राम तक की काट काटी जा रही है। साथ में बिना सफाई, बिना झराई के गंदा धान बैैगों में भरकर भेजा जा रहा है। इसमें एसडीएम, मार्केट कमेटी, खरीद एजेंसी सहित कई उच्चाधिकारी शैलर संचालकों व आढ़तियों के साथ मिलकर सरकार, किसान और मजदूर को करोड़ों रुपये का चूना लगा रहे हैं। इस दौरान मजदूरों ने धान के बैगों से भरे ट्रक की जांच करने की मांग की तो डीसी शांतनु शर्मा सहित सभी अधिकारी व कर्मचारी अतिरिक्त अनाज मंडी में बिना बात सुने चले गए।

शेलर संचालकों और आढ़तियों के साथ भी हुई श्रमिकों की बहस

मजदूरों की अतिरिक्त अनाजमंडी में शेलर संचालकों व आढ़तियों के साथ भी धान खरीद में गड़बड़ी करने के आरोप लगाते हुए खूब बहस हुई। मजदूरों ने शेलर संचालकों व आढ़तियों पर मिलकर धान में गड़बड़ी करने के आरोप लगाते हुए कहा कि मंडी में आढ़तियों के पास न पंखे हैं और न ही अन्य सुविधाएं। आढ़ती बिना काम के कमीशन ले रहे है और शेलर संचालकों के साथ सेटिंग करके धान सीधा उतरवा रहे हैं। वहीं आढ़ती पंकज महेश्वरी ने कहा कि वो मंडी में धान की सफाई व झराई करवाने के लिए तैयार हैं। मजदूर खुद काम नहीं

करना चाहते।

प्रधान सचिव ने बैठक में जिले की सभी मंडियों में फसल की आवक, उठान कार्य की समीक्षा की

प्रधान सचिव विजयेंद्र कुमार ने शुक्रवार को कालांवाली अनाज मंडी में मार्केट कमेटी कार्यालय में अधिकारियों की बैठक ली और जिला की सभी मंडियों में फसल की आवक, उठान कार्य, सुविधाओं की बारीकी से समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने आढतियों, किसानों व मंडी में काम करने वाले मजदूरों से भी बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनी तथा मौके पर ही अधिकारियों को तत्परता से निवारण के निर्देश दिए।

अनाजमंडी में मजदूरों की जो समस्याएं हैं, उस पर पूरी तरह से ध्यान दिया गया है। प्रधान सचिव ने स्वयं इसकी जांच की है। इस मामले में संबंधित अधिकारियों को कड़े आदेश दिए गए हैं। विजयेंद्र कुमार, प्रधान सचिव, हरियाणा सरकार।

[ad_2]
Sirsa News: प्रधान सचिव के सामने मजदूरों ने लगाए धान खरीद में गड़बड़ी के आरोप

Fatehabad News: दो दुकानों से नकदी व सामान चोरी, वारदात हुई कैमरे में कैद Haryana Circle News

Fatehabad News: गांव बैजलपुर में बनेगा एस्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान Haryana Circle News