सिरसा। जिले की 20 पुलिस टीमों ने रानियां, डिंग, रोड़ी व थाना शहर सिरसा के विभिन्न गांवों व वार्डों में नशा तस्करों व अन्य आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों के घरों में दबिश देकर सर्च अभियान चलाया। सर्च अभियान के दौरान पुलिस ने प्रतिबंधित 1085 गोलियां व 575 कैप्सूल बरामद किए हैं, जिन्हें युवा अकसर नशे में इस्तेमाल करते हैं। पुलिस ने जांच के दौरान पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि रानियां थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दिनेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गांव खाजा खेड़ा, कुस्सर, गिंदड़ा व रानियां थाना कस्बा के वार्ड नंबर 7,8 व 13 में सर्च अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि सर्च अभियान के दौरान पुलिस ने खाजाखेड़ा निवासी जस्सी को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से प्रतिबंधित 310 गोलियां व 90 कैप्सूल बरामद किए हैं। इसके अलावा रानियां के वार्ड नंबर आठ निवासी प्रीत और वार्ड नंबर तीन निवासी साहिल को गिरफ्तार करके प्रतिबंधित 520 गोलियां व 285 कैप्सूल बरामद किए हैं। वहीं, वार्ड नंबर 13 से टिंकू को गिरफ्तार करके प्रतिबंधित 255 गोलियां व 200 कैप्सूल बरामद किए। पुलिस पूछताछ के दौरान खाजाखेड़ा निवासी अजय को भी नशा तस्करी में संलिप्त होने पर गिरफ्तार किया गया है।
#
नशे का कारोबार करने वालों का करें सामाजिक बहिष्कार
पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि अभियान के तहत नशे से पीड़ित व्यक्तियों को जिला प्रशासन के सहयोग से दवाई भी दिलाई गई है। उन्होंने कहा कि नशा के सौदागरों को सरंक्षण देने वालों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जा रही है। नशा मानव जीवन के लिए एक अभिशाप है।नशे जैसी सामाजिक बुराई को समाप्त करने के लिए समाज के सभी लोगों को आगे आकर नशे का कारोबार करने वालों का सामाजिक बहिष्कार करना चाहिए। नशा तस्करों की सूचना बेखौफ होकर 88140-56100 व 88140-11620 पर एसएमएस या व्हाट्सएप के माध्यम से भी दी जा सकती है।