[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, सिरसा
Updated Sat, 24 Aug 2024 02:29 AM IST
कालांवाली में मेडिकल स्टोर सील करते कर्मचारी।
कालांवाली। जिला औषधि विभाग की टीम ने शुक्रवार को कालांवाली में कई मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया। इस दौरान विभाग ने प्रतिबंधित दवाएं मिलने पर स्वामी मेडिकल स्टोर को सील कर दिया।
इस दौरान फार्मासिस्ट की गैर-हाजिरी में प्रतिबंधित दवाइयां बेचने, रिकॉर्ड पूरा न रखने और लगभग 35 प्रतिबंधित गोलियां मिलने पर कार्रवाई अमल में लाई गई है। इसके अलावा विभाग ने कालांवाली में नारंग मेडिकल स्टोर और गुरु कृपा इंटरप्राइजिज पर भी निरीक्षण किया। इस दौरान विभाग को दोनों मेडिकल स्टोर पर कोई खामी नहीं मिली और रिकॉर्ड भी पूरा पाया गया।
जिला औषधि विभाग के ड्रग इंस्पेक्टर केशव वशिष्ठ ने बताया कि नशे के खिलाफ सरकार व प्रशासन पूरी तरह से गंभीर है। विभाग की तरफ से गांव व शहर में रोजाना मेडिकल स्टोर पर निरीक्षण किया जा रहा है। इन मेडिकल स्टोर पर कोई भी प्रतिबंधित दवाई मिलने पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उन्होंने बताया कि कोई भी मेडिकल संचालक नशे में प्रयुक्त होने वाली दवा की बिक्री करेगा तो उसके खिलाफ भविष्य में भी सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
[ad_2]
Sirsa News: प्रतिबंधित दवाएं मिलने पर मेडिकल स्टोर किया सील