Sirsa News: प्रतिबंधित दवाएं मिलने पर गांव मल्लेकां में मेडिकल स्टोर सील Latest Haryana News

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, सिरसा

Updated Fri, 16 Aug 2024 11:55 PM IST


गांव मल्लेेकां में मेडिकल स्टोर सील करती पुलिस व ड्रग नियंत्रक विभाग की टीम।

Trending Videos



सिरसा। सदर थाना क्षेत्र के मल्लेकां पुलिस चौकी प्रभारी विजेंद्र सिंह और ड्रग कंट्रोल विभाग के संयुक्त दल ने शुक्रवार को गांव मल्लेकां में स्थित दीपक मेडिकोज पर दबिश दी। इस दौरान वहां कई प्रतिबंधित दवाएं बरामद हुईं। मेडिकोज संचालक जरूरी दस्तावेज भी नहीं दिखा सका। इसलिए मेडिकोज को सील कर दिया गया।

Trending Videos

पुलिस को काफी समय से सूचना मिल रही थी कि कुछ युवा इस मेडिकोज स्टोर से दवाइयां लेकर उनसे नशा कर रहे हैं। इस सूचना के आधार पर मल्लेकां पुलिस की टीम ने औषधि नियंत्रक के साथ इस मेडिकोज स्टोर पर छापा मारा। वहां अनियमितता मिलने पर उसे सील कर दिया गया। ड्रग विभाग ने कुछ दवाइयों को जांच के लिए कब्जे में भी लिया है।

एसपी विक्रांत भूषण ने सभी थाना और अन्य इकाई प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि वह अपने क्षेत्रों में खुफिया तंत्र को मजबूत कर मेडिकल स्टोर पर प्रतिबंधित नशीली दवाइयां बेचने वालों और दूसरे व्यक्ति के नाम पंजीकरण पर मेडिकल स्टोर चलाने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करें।

[ad_2]
Sirsa News: प्रतिबंधित दवाएं मिलने पर गांव मल्लेकां में मेडिकल स्टोर सील