in

Sirsa News: पोहड़का माइनर में पानी न छोड़ने से गुस्साए किसानों ने शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना Latest Haryana News

Sirsa News: पोहड़का माइनर में पानी न छोड़ने से गुस्साए किसानों ने शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना Latest Haryana News

[ad_1]


गांव ममेरा खुद में अनिश्चितकालीन धरना देते किसान

ऐलनाबाद। पोहड़का माइनर में पानी न छोड़ने से गुस्साए किसानों ने मंगलवार को ढाणी नायका वाली के पास स्थित बस अड्डे पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। धरना पर बैठे किसानों ने सरकार व विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रोष जताया।

Trending Videos

किसान सुरेंद्र सिधू, प्रकाश ममेरां ने बताया कि वे पिछले काफी समय से पोहड़का माइनर में पानी छोड़ने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों से बातचीत कर रहे हैं। कई बार मांग पत्र सौंपा जा चुका है। विभाग के अधिकारियों से सिवाय आश्वासन के कुछ नहीं मिला। कोई स्थायी समाधान विभाग के अधिकारियों ने नहीं किया।

किसानों ने कहा कि घग्गर नदी के ओटू हेड पर पानी आया हुआ है। विभाग के अधिकारियों से बार – बार मांग की गई है कि पानी पोहड़का माइनर में छोड़ दे ताकि किसान फसलों की सिंचाई कर सके। इसके बावजूद सिंचाई विभाग की ओर से माइनर में पानी नहीं छोड़ा जा रहा है। इस कारण मजबूरन किसानों को धरने पर बैठना पड़ा है।

फसलों के लिए फायदेमंद है घग्गर का पानी

मानसून के दौरान घग्गर में आने वाला पानी फसलों के लिए फायदेमंद होता है। इसमें उपजाऊ मिट्टी आती है। वहीं, इस पानी की गुणवत्ता फसलों के विकास में अहम भूमिका निभाती है। किसानों को इस पानी के बाद खाद व अन्य पेस्टीसाइड का प्रयोग न के बराबर करना पड़ता है। इसलिए घग्गर में पानी आने के बाद ऐलनाबाद, रानियां सहित अन्य एरिया में इस पानी की मांग बढ़ जाती है। धान की फसल के लिए यह पानी वरदान से कम नहीं है।

[ad_2]
Sirsa News: पोहड़का माइनर में पानी न छोड़ने से गुस्साए किसानों ने शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना

Sirsa News: खो-खो मुकाबले में  गदराना की टीम ने प्राप्त किया प्रथम स्थान Latest Haryana News

Sirsa News: खो-खो मुकाबले में गदराना की टीम ने प्राप्त किया प्रथम स्थान Latest Haryana News

Mahendragarh-Narnaul News: शहर में बूंदाबांदी के साथ दिनभर छाए रहे बादल  Latest Haryana News

Mahendragarh-Narnaul News: शहर में बूंदाबांदी के साथ दिनभर छाए रहे बादल Latest Haryana News