[ad_1]
सिरसा। चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विजय कुमार ने सोमवार को अपने कार्यालय के कमेटी रूम में शैक्षणिक सत्र 2025-26 की हैंड बुक ऑफ इनफार्मेशन का विमोचन किया। इसके साथ ही ऑनलाइन दाखिला पोर्टल को लॉन्च करवाया। विवि के तकनीकी एक्सपर्ट डाॅ. सरोज मेहता व जूनियर प्रोग्राम गुलशन ने कुलपति को ऑनलाइन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से दी जानकारी। आवेदन करने से लेकर फीस जमा करवाने की प्रक्रिया के बारे में समझाया।
कुलपति प्रोफेसर विजय कुमार ने कहा कि आवेदन प्रक्रिया को सरल बनाया जाए ताकि विद्यार्थियों को परेशानी न हो। आवेदन करने वाले छात्रों को कोई दिक्कत न आए। इसलिए लिए विभागीय स्तर पर व्यवस्था की जाए। यूआईटीडीसी में विशेष सेल की व्यवस्था हो ताकि छात्रों की हर शंका और समस्या का समाधान हो सके। विद्यार्थियों को हर कोर्स के बारे में बेहतर जानकारी मिल जाए। वहीं, कुलपति ने कहा कि दाखिला प्रक्रिया पर सभी अधिकारी पैनी नजर रखे। कोई भी दिक्कत आने पर बिना देरी के उसका समाधान करें।
विभागों को प्रदान की गई है यूजर आईडी
ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत विभिन्न विभागों को यूजर आईडी प्रदान कर दी जाएगी। विभागों से दाखिलों से संबंधित दस्तावेज सत्यापन होने के उपरांत मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। स्नातक (यूजी) तथा स्नातकोत्तर (पीजी) में दाखिला लेने के इच्छुक विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट https://www.cdlu.ac.in पर दाखिलों से संबंधित लिंक पर क्लिक करके आवेदन कर सकते हैं। एक से अधिक पाठ्यक्रमों में आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को अलग-अलग आवेदन करना होगा और निर्धारित आवेदन शुल्क भरना होगा। हर आवेदन पर ऑनलाइन यूजर आईडी जनरेट होगी।
अलग-अलग होगा यूजी और पीजी का काउंसिलिंग शेड्यूल
शैक्षणिक मामलों के अधिष्ठाता प्रोफेसर सुरेश कुमार गहलावत ने बताया कि विश्वविद्यालय ने यूजी तथा पीजी का अलग-अलग काउंसिलिंग शेड्यूल जारी किया है। 10 जुलाई से यूजी की काउंसिलिंग शुरू हो जाएगी। 11 जुलाई से पीजी की काउंसिलिंग शुरू हो जाएगी। स्नातक स्तर के लिए 9 जून से आवेदन शुरू होंगे। अंतिम तिथि 7 जुलाई है। पहली काउंसिलिंग 10 जुलाई, दूसरी काउंसिलिंग 14 जुलाई, तीसरी काउंसिलिंग 17 जुलाई को होगी। 22 जुलाई को दोपहर 12 बजे तक फिजिकल काउंसिलिंग होगी और 23 जुलाई शाम पांच बजे तक फीस जमा करवा पाएंगे। इस प्रकार पीजी कोर्सों के लिए 9 जून से दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई है। अंतिम तिथि 7 जुलाई 2025 है। पहली काउंसिलिंग 11 जुलाई को पहली, 15 जुलाई को दूसरी और 18 जुलाई को तीसरी काउंसिलिंग होगी। फिजिकल काउंसिलिंग 22 जुलाई को होगी। 24 जुलाई शाम 5 बजे तक फीस जमा होगी।
विश्वविद्यालय में कोर्स
बीएससी फिजिक्स – 30
बीएससी गणित – 40
बीएससी डाटा साइंस – 50
बीसीए – 60
बीएससी फूड साइंस एंड टेक्नोलॉजी – 30
बीएससी फैशन एंड लाइफ स्टाइल – 40
बीएससी फिजिकल हेल्थ एंड स्पोर्ट्स एजुकेशन – 60
बीकॉम – 120
बीबीए – 60
बीजेएमसी – 40
बीए इकोनॉमिक्स एंड फाइनेंस – 40
बैचलर ऑफ सोशल वर्क – 40
बैचलर ऑफ परफॉमिंग आर्ट, थियेटर, टेलीविजन एंड सिनेमा – 30
ऊर्जा और पर्यावरण साइंस विभाग
बीएससी, एमएससी , लाइफ साइंस पांच वर्षीय कोर्स – 60 सीट
रसायन विभाग
बीएससी, एमएससी, लाइफ साइंस पांच वर्षीय कोर्स – 60 सीट
कानून विभाग
बीए, एलएलबी पांच वर्षीय कोर्स – 120 सीट
फार्मेसी विभाग –
बैचलर ऑफ फार्मेसी – 60 सीट
कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग
बीटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग – 40 सीट
[ad_2]
Sirsa News: पोर्टल लॉन्च, सीडीएलयू में शुरू हुए दाखिले


