संवाद न्यूज एजेंसी, सिरसा
Updated Sat, 21 Sep 2024 01:32 AM IST
ऐलनाबाद/सिरसा। चोरों ने 18 सितंबर की रात कई दुकानों के ताले तोड़कर वहां से नकदी और कीमती सामान चोरी कर लिया। उन्होंने अपने स्तर पर आसपास के कैमरे जांचे तो आरोपियों का पता चला। शिकायत के आधार पर पुलिस ने नामजद केस दर्ज कर पांच घंटे में एक आरोपी को दबोच लिया।
पुलिस को दिए बयान में ऐलनाबाद के वार्ड नंबर-13 निवासी प्रेम कुमार ने बताया कि वह स्थानीय अनाजमंडी में अटल सेवा केंद्र चलाते हैं। आरोप है कि वार्ड नंबर-17 निवासी कान्हा राम और ऐलनाबाद निवासी पारस ने 18 सितंबर की रात उनकी दुकान का ताला तोड़कर दुकान से करीब एक हजार रुपये की नकदी, एटीएम स्वाइप मशीन, मंत्रा स्कैनर मशीन चोरी कर ली।
चोरों ने उनके पड़ोसी वार्ड नंबर-16 निवासी सुभाषचंद्र की आढ़त का भी ताला तोड़कर वहां से करीब 8,700 रुपये चुराकर दुकान में तोड़फोड़ तक की। आरोपियों ने इस गली में लगा कैमरा भी तोड़ दिया। आरोपियों ने वार्ड नंबर-11 निवासी कान्हा राम, वार्ड नंबर-8 निवासी पप्पू, ऐलनाबाद निवासी विक्की कानसरिया की दुकानों के भी ताले तोड़ने की कोशिश की। वीरवार सुबह जब वे दुकान पर गए तो घटना का पता चला। पुलिस ने वार्ड नंबर 17 निवासी कान्हा राम को गिरफ्तार कर उसके साथी पारस की तलाश शुरू कर दी है।
Sirsa News: पुलिस ने 5 घंटे में सुलझाई चोरी की वारदात