[ad_1]
सिरसा। सीआईए सिरसा पुलिस ने फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र से मंगलवार को ऑटो रिक्शा चालक गांव अहमदपुर निवासी बलजीत सिंह को 10 ग्राम 72 मिलीग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ सिविल लाइन थाने में अभियोग दर्ज किया गया है।
जांच अधिकारी प्रेम कुमार ने बताया कि सीआईए सिरसा की एक टीम मंगलवार को रेलवे फाटक से होते हुए कंगनपुर की तरफ जा रही थी। इस दौरान फ्रेंडस कालोनी के नजदीक सामने से एक ऑटो रिक्शा आता हुआ दिखाई दिया। उक्त ऑटो चालक पुलिस की गाड़ी को देखकर अचानक वापस मुड़ गया। पुलिस ने पीछा कर ऑटो रिक्शा रोका। उसकी तलाशी ली गई तो 10 ग्राम 72 मिलीग्राम हेरोइन बरामद हुई। संवाद
262 हेरोइन तस्करी में मुख्य आरोपी दबोचा
सिरसा। गोल बाजार चौकी पुलिस ने मंगलवार को फिरोजपुर से 262.560 ग्राम हेरोइन तस्करी मामले में मुख्य आरोपी गांव फत्तुवाला जिला फिरोजपुर पंजाब निवासी दविंद्र को गिरफ्तार किया है। जांच अधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि 10 दिन पहले पंचमुखी मंदिर चौराहा के पास पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक बाइक को रोका था। पुलिस ने बाइक पर सवार युवक किलियांवाली जिला मुक्तसर साहिब पंजाब निवासी कुलदीप सिंह की तलाशी ली तो उसके पास से 262.560 ग्राम हेरोइन मिली। उसने बताया कि ये हेरोइन वह दविंद्र से लेकर आया था। मंगलवार को पुलिस ने आरोपी दविंद्र को गिरफ्तार कर लिया। संवाद
मादक पदार्थ व अवैध हथियार के मामले में 12 आरोपी गिरफ्तार
सिरसा। पुलिस ने डकैती, छीना झपटी, षड़यंत्र, मादक पदार्थ व अवैध हथियार के मामले में 12 वांछित आरोपियों को भी काबू किया है। पुलिस अधीक्षक दीपक सहारन ने बताया कि गांव बालासर निवासी सुखविंदर सिंह उर्फ काका के खिलाफ रानियां थाना में छीना झपटी का अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। जांच के दौरान रानियां थाना पुलिस ने आरोपी को रानियां क्षेत्र से काबू कर किया है। आरोपी के खिलाफ फतेहाबाद, सिरसा, ऐलनाबाद, रानियां व पंजाब के थाना कांगा जिला पटियाला में 11 केस दर्ज हैं। वहीं, शहर थाना पुलिस ने झगड़े में वांछित प्रीत सागर कॉलोनी निवासी आरोपी रमेश, डिफेंस काॅलोनी निवासी गुरसेवक, थेहड़ मोहल्ला निवासी राहुल उर्फ काला, बाजीगर बस्ती निवासी सुखप्रीत सिंह, वार्ड 7 मंडी कालांवाली निवासी राकेश निवासी व मोरन नाभा जिला बरनाला पंजाब निवासी जोंटी सिंह को गिरफ्तार किया है।
[ad_2]
Sirsa News: पुलिस ने रिक्शा चालक से 10.72 ग्राम हेरोइन बरामद की

