{“_id”:”67cddcb69c7f5a0a1b03e4c9″,”slug”:”police-recovered-96-boxes-of-english-liquor-from-a-canter-driver-arrested-sirsa-news-c-128-1-svns1027-134479-2025-03-09″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sirsa News: पुलिस ने कैंटर से बरामद की 96 पेटी अंग्रेजी शराब, चालक गिरफ्तार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
#
संवाद न्यूज एजेंसी, सिरसा
Updated Sun, 09 Mar 2025 11:53 PM IST
पुलिस की गिरफ्त में कैंटर चालक। संवाद
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
ओढां। एंटी नारकोटिक सेल डबवाली ने एक कैंटर से 25 लाख रुपये की 96 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है। आरोपी की पहचान विजय कुमार निवासी सदलपुर जिला हिसार के रूप में हुई है। आरोपी कैंटर में खाली कैरेट के नीचे शराब छुपाकर हिसार लेकर जा रहा था।
एएनसी प्रभारी स्टाफ उप निरीक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि पुलिस डबवाली से सिरसा रोड पर रोहिडांवाली के पास मौजूद थी। इस दौरान पुलिस ने कैंटर को रुकवाकर तलाशी ली तो कैंटर में प्लास्टिक की कैरेट के नीचे छुपाई हुई 96 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। पुलिस ने कैंटर चालक को गिरफ्तार कर ओढां थाना में मामला दर्ज किया गया है। कैंटर चालक विजय कुमार ने पूछताछ में बताया कि वह यह शराब पंजाब से लेकर हिसार जा रहा था।
[ad_2]
Sirsa News: पुलिस ने कैंटर से बरामद की 96 पेटी अंग्रेजी शराब, चालक गिरफ्तार