in

Sirsa News: पुलिस की एप पर खुद को रजिस्टर्ड करें महिलाएं Latest Haryana News

Sirsa News: पुलिस की एप पर खुद को रजिस्टर्ड करें महिलाएं Latest Haryana News

[ad_1]

#

महिला थाना की पुलिस टीम छात्राओं को जागरूक करती हुई। 

सिरसा। महिला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर घनश्याम देवी के नेतृत्व में महिला थाना की पुलिस टीमों ने बस स्टैंड सिरसा व अन्य क्षेत्रों में पहुंचकर छात्राओं को डायल 112, महिला सुरक्षा व साइबर क्राइम बारे विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस दौरान प्रभारी ने कहा कि छात्राओं व महिलाओं को सुरक्षित माहौल देना सिरसा पुलिस की पहली प्राथमिकता है।

Trending Videos

महिला थाना प्रभारी ने कहा कि किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर डायल 112 पर कॉल करें और इसके तहत महिलाओं को अपने मोबाइल पर पुलिस की एप पर खुद को रजिस्टर्ड कर अपनी यात्रा का पंजीकरण करवा कर सुरक्षित यात्रा करें। उन्होंने बताया कि पंजीकरण फॉर्म का लिंक आवेदक को एसएमएस के माध्यम से भेजा जाएगा।

आवेदक को पंजीकरण फॉर्म में यात्रा विवरण के साथ-साथ आपातकालीन नंबर भी भरना होगा। क्योंकि आपकी यात्रा के दौरान डायल 112 पर मौजूद पुलिस कर्मियों की ओर से हर आधे घंटे के उपरांत आवेदक को कॉल कर सुरक्षित यात्रा बारे जानकारी ली जाएगी। पुलिस की ओर से आपातकालीन स्थिति में आवश्यक सहायता के लिए निकटतम ईआरवी को भेजा जाएगा व इसके अलावा यात्री की ओर से साझा किए गए आपातकालीन नंबर पर भी संपर्क किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि दिन हो या रात अब छात्राएं व महिलाएं सुरक्षित सफर कर सकेंगी। यदि कहीं पर भी संपर्क पुलिस से टूट गया तो डायल 112 की टीम तुरंत उनकी अंतिम लोकेशन तलाश कर उन तक पहुंच जाएगी। महिला पुलिस की टीमों ने इस अवसर पर छात्राओं को साइबर क्राइम बारे भी विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि व्हाट्सएप या ईमेल के माध्यम से आने वाले किसी भी प्रकार के लिंक पर क्लिक न करें। क्योंकि ऐसा करने से आप साइबर धोखाधड़ी के शिकार हो सकते हैं। इस अवसर पर महिला थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस उनकी सुरक्षा के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है। इसलिए जब भी उन्हें पुलिस सहायता की आवश्यकता हो तो तुरंत महिला हेल्पलाइन 1091 पर संपर्क करें।

[ad_2]
Sirsa News: पुलिस की एप पर खुद को रजिस्टर्ड करें महिलाएं

#
VIDEO : हिसार बार एसोसिएशन चुनाव के लिए 25 प्रत्याशी मैदान में, प्रधान पद के लिए 8 उम्मीदवार ठोकेंगे ताल  Latest Haryana News

VIDEO : हिसार बार एसोसिएशन चुनाव के लिए 25 प्रत्याशी मैदान में, प्रधान पद के लिए 8 उम्मीदवार ठोकेंगे ताल Latest Haryana News

Sirsa News: प्रतिबंधित दवा की तस्करी करने पर 10 साल की कैद Latest Haryana News

Sirsa News: प्रतिबंधित दवा की तस्करी करने पर 10 साल की कैद Latest Haryana News